प्रेरणा महिला संगठन का महारुद्राभिषेक सफतला पूर्वक सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_93.html
नागपुर। प्रेरणा महिला संगठन की और से सदर स्थिति श्री महावीर हनुमान मंदिर आंचबाई धर्मशाला सदर में मंगलवार 11 जुलाई को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रेरणा महिला संगठन की अध्य्क्ष श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि सावन का महीना शुरू है जिसका सभी बहनों को साल भर से इंतजार रहता इस महीने में भगवान शिव की उपासना से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं इसलिए प्रेरणा महिला संगठन की और से महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था।
महारुद्राभिषेक के साथ महाआरती व छप्पन भोग दर्शन का भी आयोजन किया गया। प्रेरणा महिला संगठन की ओर से सभी बहनो ने मिलकर सामुहिक अभिषेक व पूजा अर्चना की। कार्यक्रम मे प्रमुख अथिति के रूप में श्री अग्रसेन मंडल की पुर्व अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला देवी अग्रवाल, मनपा नागपुर के नगरसेवक श्री सुनील अग्रवाल, समाजसेविका श्रीमती चंदादेवी अग्रवाल, महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल समेलन के मंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल व राशन दुकानदार संघ के सचिव रितेश अग्रवाल मैजूद थे। सभी अथितियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और दुप्पटे से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलन से किया गया।मंत्रउंचार के साथ वैदिक परम्परों के अनुसार महान विद्धवान आचार्यो ने रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। श्रीमती उर्मिला अग्रवाल ने इस सुंदर आयोजन की प्रसंसा की और धार्मिक अनुष्ठान से समाज की उन्नति होती है ऐसा उद्बोधन किया। सुनील अग्रवाल ने प्ररेणा महिला संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि आज के जमाने में इतनी अधिक महिला एक मंच पर उपस्थित होना बहुत बड़ी बात है उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों को सुंदर आयोजन हेतु बधाई दी और संगठन को हर संभव मदद करना का वचन दिया। समाजसेवी श्रीमती चंदादेवी अग्रवाल ने कहा कि बहुत कम समय मैं संगठन ने 150 से अधिक सदस्यों को जुड़ना बहुत बड़ी बात है।पिछले 8 महीनों से संघटन ने कई कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया और संघटन को हर समय मदद का वचन दिया।
आभार प्रदशर्न श्रीमती मेहना अग्रवाल ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रीमती ज्योति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, मोना अग्रवाल, किरण अग्रवाल, हर्षदा अग्रवाल, प्रीति संघी,सपना अग्रवाल, कविता केजरीवाल, रेखा अग्रवाल,
दीपा अग्रवाल,दीपशिखा गरवाल,पिंकी अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, सविता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, डिंपी अग्रवाल, गीतांजलि अग्रयाल, गुड्डी अग्रवाल, कविता पोद्दार, लाता पोद्दार, मधु पाटोदिया, माया अग्रवाल, मीना अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पूनम खेतान, प्रिया अग्रवाल, रेखा जाजोदिया, सीमा बरोदिया, शैलू अग्रवाल, नेहा रुंगटा आदि उपस्थित थे।