Loading...

राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन अक्ट लागू हो : अधि. शर्मा



नागपुर। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के नागपुर जिला इकाई की ओर से आमदार निवास परिसर में अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष सी. एच. शर्मा के नेतृत्व में किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधि. विलास राऊत इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

सम्मेलन में जिला एवं शहर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन में अधिवक्ता सी.एच.शर्मा ने कहा की महाराष्ट्र में भी राजस्थान की तर्ज पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का प्रयास किया जाएगा। 

न्यायालयों में कार्यरत अधिवक्ताओं को व्यक्तीगत सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक और राजकीय सुरक्षा भी मिलनी चाहिए। यह व्यवस्था पूरे राज्य में हो इसके लिए मंच प्रयास करेगा। सम्मेलन में नवनियुक्त पदाधिकारियों कों सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। और नये पदाधिका रिओंकी नियुक्ती भी की गयी। 

इस दौरान नागपुर जिला बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता कमल सतुजा और पूर्व सचिव अधिवक्ता नितिन देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। नागपुर जिला बार संगठन के अध्यक्ष अधि. रोशन बागडे ने वकीलों की समस्याओं को तत्परता से हल करने का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए अधिवक्ता राऊत ने कहा कि पूरे राज्य में अधिवक्ताओं को सुरक्षा मिले ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास हम अपने इस मंच के द्वारा करेंगे, 

कार्यक्रम में यवतमाल जिला अध्यक्ष के रूप में भरत डी वोंरा की नियुक्ति की गई, जबकि जिला कार्यकारिणी में सर्वश्री अधिवक्ता सुशांत पाटिल नवीन करें, राजेश चौबे, प्रदीप जयसवाल, एम जी उपासे, मनोज गर्ग, रमण मेश्राम, रविंद्र बागड़े, ए बी राऊत की नियुक्ति की गई। 

इस संमेलन को सफल बनाने में मंच के पदाधिकारी महीला प्रकोष्ठ की अधि.अस्मिता तिडके, मंच की जिला कार्यकारिणी सदस्य महीला प्रकोष्ठ अधि.प्रिया गोंडाणे, वाय.जी.रामटेके, कांचन वराडे, नेहा सोनटक्के, कोकीला लवात्रे, संगीता मेश्राम, सुशिला बागडे आदि ने सहयोग किया।
समाचार 4784496826145163022
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list