Loading...

नागपुर शहर ले रहा अंतरराष्ट्रीय शहर का स्वरुप


जेब्रा क्रॉसिंग, सिग्नल, चौराहा निर्माण में हो रहे बदलाव

नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। शहर की कुछ सड़कें,सिग्नल,चौराहे अब अंतर्राष्ट्रीय रूप लेने लगे है. सिग्नल के पास पीले  लाइन के पेंट की डिज़ाइन में अंतर्राष्ट्रीय लेवल की सड़क यातयात नजर आने लगा है.

पिछले आठ महीनों में शहर के खामला मार्ग की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात का नज़ारा ही बदल गया है. वहीँ तुलसिदास गोस्वामी चौक लोहापुल से रेलवे स्टेशन की तरफ  जानेवाले उड़ान पुल को तोड़ने का कार्य भी तेज गति के साथ शुरू है. 

नागपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार की तरफ मुख्य ईमारत के नवनिर्माण की तैयारियां भी प्रारंभ हो चुकी है. सही मायने में नागपुर अब मेट्रो शहर की शक्ल लेने लगा है. अनेक नागरिक शहर की मेट्रो ट्रैन का आवागमन के लिए प्रयोग करने लगे है. 

शहर किंग्सवे मार्ग उड़ान ब्रिज, नया लोहापुल भूमिगत मार्ग, पारडी रोड, प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन आदि विशेष कार्य में तेजी बनी हुई है. शहर की जेब्राक्रॉसिंग सादे सफ़ेद पेंट पट्टे के अलावा अन्य रंगबिरंगी डिज़ाइन में बनाई गई है.
समाचार 4523723559731662435
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list