Loading...

झूलेलाल चालिहा महोत्सव रविवार से



महामंडलेश्वर स्वामी निर्मलानंदन करेंगे पूजन

नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल का चालीस दिन का चालिहा महोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर मे सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान मे महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य मे रविवार दिनांक 16 जुलाई से 25 अगस्त तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. चालिहा महोत्सव  में प्रथम दिन गीता मंदिर के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी श्री निर्मलानंद महाराज एवं राम मंदिर के ट्रस्टी रामकृष्ण पोदार के शुभ हस्ते श्री बहिराना साहिब की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.

चालिहा महोत्सव मे रविवार, सोमवार और मंगलवार को 7 से 8:30 और रात्रि 8 से 9:30 बजे तक अहमदाबाद से कोमल दीदी झूलेलाल जीवनी के आधारित भजन कीर्तन से प्रभु महिमा का गुणगान करेगी. सोसायटी के अध्यक्ष रमेश जेसवानी के अनुसार  रात को 9:30 से 11 बजे तक लंगर का भी आयोजन संस्था की ओर से किया जाएगा!दीपक बजाज द्वारा पुरे चालिया साहिब का चालीस दिन तक लाइव टेलीकास्ट आँखो देखा कार्यक्रम दिखाया जाएगा.

इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु रमेश जेसवानी, हरिराम नागपाल, कोडुमल धनराजांनी, दीपक देवसिंघानी, मेघराज मैनानी, मनोज मोरियानी, मनोहर खुशलानी, विजय रामानी, एन. कुमार हरचंदानी, सतीश मिरानी, पपी आडवाणी, राजुभाई माखीजा, सुनील जगियासी, प्रदीप जेसवानी, जवाहर चुग, संजय धनराजांनी, सोनू मंघानी, राम खुशालानी, नंदलाल हरद्वानी, रवि हरद्वानी, योगेश उत्तमचंदानी, शंकर हरद्वानी, लालचंद उदासी, जगदीश झूरानी आदि प्रयास कर रहे है.
समाचार 4727698854402292015
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list