लोक कलाकार सुनील कुमार कठपुतली से दे रहे जल संचयन का संदेश
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_72.html
नागपुर/मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा पंचायत में शुक्रवार 28 जुलाई को गुरू दीक्षा क्लासेज के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर के द्वारा 'कैच द रेन' परियोजनांतर्गत 'जल संचयन' विषय पर जागरूकता अभियान के तहत 'नुक्कड़ नाटक' का आयोजन सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया।
लोक गायिका अनिता कुमारी ने जल संचयन पर जागरूकता गीत सुनाते हुए 'सुन भईया सुन दीदी अमृत बा पानी', 'बटोहिया गीत' समेत जल जागरूकता गीत गाकर वर्षा जल संचयन को लेकर लोगो को जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
कैच द रेन अभियान में उपस्थित लोगों को जल संचयन के लिए शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी, सेना के जवानों एवं पुरखा पुरनिया के नाम से पंचायत स्तर पर 75 पेड़ और अमृत महोत्सव पार्क बनाने की बात बताई गई।
मुख्य अतिथि चाईल्डसेफ इंडिया के सचिव जयचंद कुमार ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संचयन के संदेश को नुक्कड़ नाटक द्वारा जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए बताया कि नदी, तालाब, नहर,कुआं को बचाने की जरूरत हैं। आज जल बचाएंगे, तभी तो बेहतर कल बना पाएंगे।
जल संचयन जागरूकता कार्यक्रम में गुरु दीक्षा क्लासेज के संस्थापक नवीन कुमार मिश्रा व संचालक संदीप कुमार मिश्रा व अमरजीत कुमार, सचिन कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार, उदित कुमार, अमित कुमार, आशिक कुमार, चंदन कुमार व इनके शैक्षणिक संस्थान के अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित थे।