मेघा कपूर आमेसर के पहले इवेंट वर्कशाप ने रचा इतिहास : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_65.html
नागपुर। रिजेंटा कन्वेंशन सेंटर में रविवार को प्रख्यात और मिसेज यूनिवर्स खिताब पाने वाली जोया सिराज शेख की मेकअप आर्टिस्ट, जिसने पूरे देश विदेश में नागपुर और भारत का नाम रोशन करने वाली मेकअप आर्टिस्ट और पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र संघठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन की महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष अनेकों अवार्डों से सम्मानित प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट मेघा कपूर आमेसर के प्रथम इवेंट लुक एंड लर्न वर्क शॉप को आशातीत सफलता मिली,
मेघा कपूर आमेसर का पहिला इवेंट हुआ ऐतिहासिक यादगार बन गया। इवेंट के प्रमुख अतिथि इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन (रजिस्टर्ड) के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने उदबोधन कर कहा कि मुंबई के स्तर के इवेंट वर्कशाला ने नागपुर में इतिहास रचा है।
मोटवानी ने कहा कि उनकी बहन मेघा कपूर आमेसर सिंधी समाज की शान है विश्व का सिंधी समाज आज गौरवाविंत हुआ है, उन्होंने कहा कि मेघा कपूर आमेसर ने संघर्ष कर अपने अथक परिश्रम से आज यह स्थान पाया है, उन्होंने सैकड़ों बहनों को निशुल्क मेकअप कोर्स करवा कर उन्हे रोजगार दिलाया है, समाजसेवा कर सेवा कार्यों से सभी को बेहद हर्षित किया है, आध्यात्मिक विचारों से परिपूर्ण मेघा की जितनी तारीफ की जाए कम है।
उन्होंने कहा विश्व का सिंधी समाज का अध्यक्ष होने के नाते उनका विशेष सम्मान कर अवार्ड से नवाजा जाएगा। सर्वप्रथम प्रमुख अतिथि प्रताप मोटवानी, सिराज शेख, जीशन सिद्दीकी, प्रदीप मारोटकर, उज्जवला जी को इवेंट संयोजक मेघा कपूर आमेसर,अनिल भाई आमेसर ने बुके देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इवेंट का शुभारंभ किया। इवेंट के सेलिब्रेटी गेस्ट थी मिसेज यूनिवर्स जोया सिराज शेख और कविता खयारत्क, प्रख्यात कलाकार माडल समीर खान , और कोमल सिन्हा थी इवेंट में नागपुर विदर्भ, एम पी, छत्तीसगढ़ से आई भारी संख्या में युवतियों ने सम्मिलित होकर मेघा कपूर आमेसर से मेकअप से जुड़ी कलाकारी वर्कशॉप में सीखी, अलग अलग क्षेत्र से आई मेकअप आर्टिस्टों द्वारा अपने अदभुद कला से प्रतियोगिता हेतु युवा लड़कियों को अप्सरा के समान सुन्दर बनाया गया।
सभी ने स्टेज पर आकर अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। जजेस द्वारा अंत में विजयी प्रतियोगियों में प्रथम स्थान पर वर्षा लाहे, प्रथम रनर अप खुशी छाबरा, सेकेंड रनर अप जोया खान, तृतीय रनर अप संजाम आर, को स्टेज में आकर क्राउन पहिना कर पुरस्कारों से अतिथियों ने सम्मानित किया, उन्हे अवार्ड भी दिए गए, इवेंट में नेल आर्टिस्ट सोना कपूर, और बेहतरीन मैनेजमेंट किया मोनिका गनवीर, अनिल आमेसर और मयूर राना ने कर सभी को मंत्रमुग्ध कर बेहद प्रभावित किया।
पूरे इवेंट को बेहद ही कुशलता से संयोजन से नेतृत्व किया मेघा कपूर आमेसर ने सभी अतिथियों को प्रमुख द्वार से राजा महाराजाओं का जैसे सत्कार किया जाता है उसी तरह पालकी, बैंड बाजा के साथ प्रस्तुति की गई। अंत में मेघा कपूर आमेसर ने इवेंट की भारी सफलता के लिए सभी सेलिब्रेटी अतिथियों, प्रमुख अतिथियों और इवेंट में जिन्होंने स्पॉन्सर किया था स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर सभी का इस ऐतिहासिक आयोजन में आकर शोभा बढ़ाने हेतु आभार माना, सफल आयोजन हुआ।