Loading...

प्रथम नागपुर जिला सीनियर ताइक्वांडो टूर्नामेंट का समापन



सुश्री संतोषी ध्रुव स्वर्ण पदक से सम्मानित

नागपुर। प्रथम नागपुर जिला सीनियर ताइक्वांडो टूर्नामेंट श्री स्वामी समर्थ हॉल, हुडकेश्वर रोड नागपुर में संपन्न हुआ। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र मुंबई के अंतर्गत आयोजक एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन नागपुर के मार्गदर्शन में नागपुर जिले में पहली बार पीएसएस केपीएनपी स्कोरिंग सेंसर सिस्टम के साथ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। 

इस अवसर पर एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन नागपुर जिला ताइक्वांडो खिलाड़ी रवि पटेल और संतोषी ध्रुव का चयन किया गया। कोचों ने भविष्य में उन्नति हो इसके लिए कड़ी मेहनत की है। आगामी राज्य ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए सीनियर ताइक्वांडो नागपुर जिला टीम का चयन किया गया है। 

आयोजन समिति के सचिव भूषण चापले, अध्यक्ष लोकेश सावरकर, उपाध्यक्ष विलास नाकड़े और अमोल नहाते, संयुक्त सचिव कुणाल गायकवाड, कोषाध्यक्ष अक्षय बुधे, सदस्य प्रथमेश पवार, रवि पटेल, ऋषिकेष हिंगणे ने स्वागत किया। बड़ी संख्या में ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे।
समाचार 3123072440688042342
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list