Loading...

पर्यावरण कार्यशाला में समझाया वृक्षारोपण का महत्व



साफसफाई कर किया रंगरोगन

नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत दक्षिण पश्चिम मंडल व ग्रीन क्लीन फाउंडेशन की ओर से नक्षत्र , प्रतापनगर चौक पर एवं जी एस राइसोनी विद्यानिकेतन परिसर में स्वच्छता और पर्यावरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वृक्षारोपण का महत्व समझा कर परिसरों की साफसफाई, रंगरोगन कर वृक्षारोपण किया गया.  
इस कार्यक्रम में स्वच्छता पर मार्गदर्शन ए जी एन्विरो के प्रवीण चौहान, संदीप मानकर, राहत सिद्दीकी और प्राचार्या शीला पिल्ले, वंदना भोयर द्वारा किया गया. 

इस अवसर पर होनहारों का  प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. दक्षिण पश्चिम मंडल के अध्यक्ष किशोर वानखेडे, सुनील मित्रा, शशांक दबोडकर, प्रकाश भोयर, नितिन महाजन, गोपाल बोहरे, विमल श्रीवास्तव, निलेश राऊत, ए जी एन्विरो के समीर टोनपे, महामंत्री रंजीता रामटेके, संजय रामावत, विक्की गेडाम साहिल की उपस्थिति रही.
समाचार 808859245213236805
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list