आईएसएसएस महाराष्ट्र टीम ने उदय अकादमी के पदाधिकारियों का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_58.html
नागपुर। महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा एक भव्य आयोजन टाउन हाल में शनिवार को आयोजित हुआ जिसमें नागपुर से उदय अकादमी की टीम ने हजारों बच्चों को आईएएस, आईपीएस की कोचिंग के लिए मार्गदर्शन हेतु बेहद सफलता से कार्यशाला संपन्न हुई।
इस अवसर पर नगरसेवक, महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य और आईएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजूभाई जज्ञासी ने अपने ऑफिस में उल्लासनगर के आमदार कुमार आयलानी का तथा पूर्व नगरसेवक विक्कीभाई कुकरेजा, महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष उदय अकादमी के उपाध्यक्ष, आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. विंकी रुघवानी, उदय अकादमी के प्रताप देवानी, महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य राजेश बटवानी, संजय धनराजानी, प्रकाश मोटवानी का भावभीना सत्कार अभिनंदन किया। सत्कार समारोह के बाद सभी मान्यवरों को झूलेलाल चालीहा के शुरुवात होने पर प्रख्यात झूलेलाल मंदिर में दर्शन करवाए।
आईएसएसएस के इंटरनेशनल फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने आईएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष राजू भाई जज्ञासी का अभिनंदन कर कहा कि समाज की जो वह सेवा कर रहे है बेहद ही तारीफे काबिल है, उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आईएसएसएस महाराष्ट्र टीम बेहद सराहनीय कार्य कर रही है।