Loading...

'आओ झूमे नाचे गए' ने दर्शकों को आनंदित किया


नागपुर। हाल ही में सखी मल्टीपर्पज ऑर्गनाइजेशन और हार्मनी इवेंट्स द्वारा आयोजित लाइव इन कॉन्सर्ट 'आओ झूमे नाचे गए' में शानदार प्रदर्शन ने उत्साही दर्शकों को आनंदित एवं मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट में किशोर कुमार की आवाज कहे जाने वाले मुंबई के मशहूर गायक आलोक काटदरे, सारेगमप विजेता आकांक्षा देशमुख ने हिस्सा लिया. 

आलोक काटदरे ने मैं हूं डॉन, ओ मेरे दिल के चैन, रूप तेरा मस्ताना जैसे सुपरहिट गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारेगमप  विजेता आकांक्षा देशमुख ने 'क्या जानू साजन', 'जनेजा', 'एक मैं और एक तू' जैसे शानदार गाने पेश किए.
आलोक काटदरे और स्वाति खडसे ने 'परदेसिया', 'आओ ना गले', 'पिया तू अब तो' जैसे कई गाने गाए। 

कोलकाता की लिपिका सामंथ ने वाद्य यंत्र 'याद आ रही है' की प्रस्तुति दी। प्रदीप हिवरकर  ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'जुमरू' गाने पेश किए. इसके अलावा यश बागड़े और सभी गायकों ने 'चांद मेरा दिल' मेडली से कार्यक्रम का समापन किया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और यश बागड़े की प्रस्तुति से हुई. तत्पश्चात आमंत्रित गायकों एवं वादकों का स्वागत एवं सत्कार किया गया

कार्यक्रम की परिकल्पना राजेश समर्थ ने की और संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया। कार्यक्रम को एस स्मार्ट के प्रदीप हिवरकर, श्रद्धा महिला कॉ. बँक के सोनाली हिवरकर और संजय पुरंदरे (Asst supretendent of police ACB) द्वारा समर्थित किया गया था। बड़ी संख्या में उत्साही दर्शकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

कला 1578913413987555138
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list