कवि - साहित्यकार संतोष बादल की तीन पुस्तकों का हुवा लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_55.html
नागपुर। शहर के कवि, साहित्यकार संतोष बादल की तीन पुस्तकों का लोकार्पण नागपुर स्थित विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उत्कर्ष सभागृह में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रातूम नागपुर विश्वविद्यालय की पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्षा श्रीमती वीणा दाढे ने कहा- संतोष बादल की कृतियों में समाज का आईना दिखाई पड़ता है उन्होंने निर्भीकता से अपनी बातें अपनी रचनाओं में कही है, उन्होंने रचनाओं में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे मुंबई ने कहा कि संतोष बादल ने जो देखा वही लिखा ।उनकी कलम साहित्य की सभी विधाओं पर चली है और वे निरंतर साहित्य सृजन का काम कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह सृजनात्मक कार्य उनके द्वारा संपादित होता रहेगा।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित साहित्यकारा इंदिरा किसलय ने संतोष बादल की कविताओं पर अपनी विद्वत टिप्पणी प्रस्तुति की। साथ ही विशेष अतिथि सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने संतोष बादल की कृतियों पर प्रकाश डाला। आचार्य गोपालानंद ठाकुर जी महाराज की उपस्थित रहकर अपने शिष्य को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश बागड़े तथा आभार प्रदर्शन अनिल मलोकर ने किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र पटोरीया, डॉ मनोज पांडे, मनोज मन, नरेंद्र परिहार, अतुल त्रिवेदी, आनंद सिंह, संजय सिंह, संदीप शर्मा श्रीमती हेमलता तिवारी शिव कुमारी यादव, हिना ठक्कर, मीना यादव, प्रियंका सिंह, हर्ष यादव, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला गुलाब दुबे आदि भारी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।