Loading...

स्वच्छ्ता अभियान चलाकर किया वृक्षारोपण



ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन का उपक्रम

नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और अभय नगर गार्डन विकास समिति की ओर से एनआईटी गार्डन अभय नगर के आस पास के क्षेत्र में 40 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही परिसर में स्वच्छ्ता अभियान चलाकर सर्वत्र साफ सफाई की गई। संस्था की ओर से निरंतर पर्यावरण जनजागृति कर वृक्षारोपण करने के साथ परिसर का रंगरोगन किया जाता हैं। 

इसके अलावा जरुरतमंदों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर आँखों के आपरेशन में सहायतार्थ मदद की जाती है। अभय नगर एनआईटी गार्डन परिसर स्वच्छ करने के लिए ए जी एन्विरो इंफ़्रा के डॉ समीर टोनपे का सहकार्य मिला। इस कार्यक्रम में ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर का सत्कार नगरसेवक नागेजी मानकर द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में अनिलजी मून, चंदू सर्वे, डॉ तकरखेड़े, डॉ प्रवीण दोन्तुलवार, प्रा. चौहान, पाटिल, ठाकुर, श्रीवनकर, रामटेकर, हेडाऊ, संजय रामावत, दिलीप कालबंडे, विक्की गेडाम, साहिल मेश्राम, सागर फरतोडे,  दीनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, महेंद्र राठी, रंजिता रामटेके, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु,  विलास गायकवाड, संकेत तायवाडे, स्वप्निल यरपुरे, 

प्रणिता लोखंडे, चंद्रकांत सर्वे, कलपना डोंगरे, मोहन महाजन, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, अबीर भया, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, रवि शक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, 

अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम , करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना, कुरेकर, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।
समाचार 3582505665728428889
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list