विदर्भ अध्यक्ष पद पर गणेश रहिकवार नियुक्त
अपनी इस नियुक्ति पर गणेश रहिकवार ने संस्था अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, अधिवक्ता प्रवीण निषाद (प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव - निषाद पार्टी), कैलाशभाऊ केवदे (महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष - निषाद पार्टी), सुनीलभाऊ हजारे (महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष), प्राध्यापक राहुल गौर (विदर्भ अध्यक्ष - निषाद पार्टी), राजूभाऊ लांडगे (चंद्रपुर जिला अध्यक्ष - निषाद पार्टी), समस्त निषाद पार्टी पदाधिकारीगण, संचालकगण, सदस्यगण का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।
हम आपको बता दे कि गणेश मुरलीधर रहिकवार यह अपने जीवन के पिछले 40 वर्षों से कला क्षेत्र में कार्यरत है। इन्होंने आज तक 70 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण - निर्देशन किया है।
हाल ही में श्री गणेश रहिकवार द्वारा ढाई घंटे की बड़ी मराठी फीचर फिल्म 'नटलीला, The Truth का निर्माण - निर्देशन किया जा रहा है। इसके पहले की दो 78 मिनिट्स की मूवी क्रमशः अवनी एवं तुझा संसार आई को लघु फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार देकर फिल्म अवनी को भारत की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित सर्वश्रेष्ठ मूवी से नवाजा गया है।
इसके अलावा गणेश रहिकवार को आदि अनेक 100 से अधिक युवा निर्माता, निर्देशक, कथाकार, संकलनकर्ता, जीवन गौरव, कला गौरव पुरस्कार के साथ साथ उनका नाम OMG Indian Books Of Record 2020 में भी दर्ज किया गया है।
गणेश रहिकवार की इन्हीं गतिविधियों एवं उपलब्धियों के चलते उन्हें निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक आघाडी विदर्भ अध्यक्ष पद पर सुशोभित किया गया है।
गणेश रहिकवार की इस नियुक्ति पर बल्लारपुर नगर में नगर के उनके सभी चाहने वाले मित्र एवं परिवार के सदस्यों ने उन्हें अभिनंदन दिया है। गणेश रहिकवार अपनी इस नियुक्ति पर आने वाली 30 जुलाई को चंद्रपुर जिले के साथ साथ ही आसपास के तहसील की कार्यकारिणी की एक बड़ी घोषणा करने जा रहे है।
गणेश रहिकवार ने चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़े हुए सभी गणमान्य कलाकारों से निवेदन किया है कि, जो भी इच्छुक इस निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक आघाडी में प्रवेश करना चाहते है वे उन्हें 98500 18195 इस व्हाट्सएप एवं कॉलिंग नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क प्रवेश पा सकते है। इसके साथ ही बहुत ही जल्द ऑनलाइन नि:शुल्क सदस्यता पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा, ऐसी भी जानकारी हमे गणेश रहिकवार ने दी है।