पंजाबी महिला मंच ने मनाया स्थापना दिवस
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_470.html
नागपुर। राष्ट्रीय पंजाबी महिला मंच का सफलतापूर्वक 33 वें वर्ष में पदार्पण हुआ ।इसका स्थापना दिवस बहादुरा स्थित उज्जवल गौरक्षण केंद्र पर विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वर्धमान नगर स्थित पंजाब सेवा समाज के प्रीतम भवन से महिलाओं का जत्था गौरक्षण केंद्र के लिए रवाना हुआ। वहां गोग्रास खिलाकर गायों की सेवा की गई। भक्तिगीतों के कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई। विशेष रूप से शील खुंगर ने मेडिटेशन करवाया।
इस दौरान लकी ड्रा निकालकर तीन सदस्यों को पंजाबी महिला मंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। भाग्यशाली महिलाओं में सत्या झाम, शांता मदान एवं सीमा गुगनानी का समावेश रहा।विजेताओं को आशा गंगवानी, शशि साहनी और आशा बुधराजा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।