Loading...

श्री अप्पाजी स्वामी का गुरुपूर्णिमा महोत्सव में होगा विशेष सम्मान


नागपुर। सोमवार को गुरुपूर्णिमा पर्व पर ध्यान, हर्ष और आदर्श के रूप में मनाया जा रहा है. पूज्य श्री अप्पाजी स्वामी का विशेष सम्मान किया जाएगा.
शिक्षा और संस्कृति के महत्व पर विचार विमर्श एवं भिन्न भिन्न व्यवस्था हेतु गुरु भक्तों गुरुपूर्णिमा पर्व के आयोजन के लिए ऑल इंडिया अप्पाजी परिवार के सदस्यों की एक सभा आयोजित की गई. 

सभा मे उपस्थित भक्तों को जानकारी दी गयी कि रविवार के दिन श्री गुरुदेव अप्पाजी स्वामी का एयरपोर्ट से लेकर कोराडी रोड स्थित नैवैद्यम नॉर्थ स्टार तक धूमधाम से स्वागत किया जाएगा एवं उसी दिन संध्या 7:30 बजे माँ कोराडी देवी दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे. 

3 सोमवार को सुबह 9:30 बजे से भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव गुरुपूजा की शुरुवात होगी. भजन संध्या के साथ रात्रि तक शुरू रहेगी। सभी गुरुभाइयो से परिवार सहित गुरुदेव का आशीर्वाद लेने व धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ लेने की प्रार्थना ऑल इंडिया अप्पाजी परिवार ने की है.
समाचार 2632531822318444661
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list