Loading...

बीमा अभिकर्ताओं का वार्षिक संमेलन सफल



एलआईसी के प्रगती में अभिकर्ताओं का भविष्य सुरक्षित : एस. चारी

नागपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम कि संगठन लाईफ इन्शुरन्स एजंट असोसिएशन 99G का वार्षिक सम्मेलन व शैक्षणिक शिविर बर्डीस्थित माहेश्वरी हॅाल में आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । इस सम्मेलन का उद्घाटन लाईफ इन्शोरेंस एजंटस् फेडरेशन अॅाफ इंडिया (लिआफी) के राष्ट्रीय महासचिव एस बी चारी ने किया। 

मुख्य अतिथी के रूप में एलआईसी नागपुर मंडल प्रबंधक यु सी मलिक, विपणन प्रबंधक विजय सतपाल,शाखा प्रबंधक अनिल निमजे, संगठन के झोनल अध्यक्ष कमलेश सौंधिया, उपाध्यक्ष प्रदीप मेहरे, कोषाध्यक्ष संजय प्रजापती, भुतपूर्व अध्यक्ष एन.सी. चांडक, संगठन के अॅाल इंडिया शिक्षा समिती के उपाध्यक्ष अजय इत्तडवार,महिला समिती कि सुनिता बघेल, एन.के. वर्मा, उमेश बोकर्डे, प्रमोद ठोंबरे मंच पर विराजमान थे।
विश्वास व एकता का प्रतिक बने इस सम्मेलन कि शुरूवात दिप प्रज्वलन से हुयी। 

सम्मेलन में बडी संख्या में मौजूद अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुये लिआफी के राष्ट्रीय महासचिव एस बी चारी अपने उद्घाटनीय भाषण में राष्ट्रीय,आंतरराष्ट्रीय, एलआईसी एवं संघठनात्मक सभी विषयोंपर अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि आज एलआईसी के प्रगती में ही अभिकर्ताओं का भविष्य सुरक्षित है इसलिए अभिकर्ताओ ने ज्यादा से ज्यादा नया व्यवसाय अर्जित करना उन्होने समय कि मांग बताया। 

मुख्य अतिथी एलआईसी नागपुर मंडल प्रबंधक यू सी मलिक ने अभिकर्ताओ को आव्हान किया कि वे बीमाधारको को अच्छी सेवाए प्रदान कर अच्छा नया व्यवसाय कर एलआईसी कि प्रगती में अपना योगदान दे।

प्रारंभ में संगठन के अध्यक्ष उमेश बोकर्डे ने सभी मान्यवरों का पुष्पागुच्छ देकर स्वागत किया। अपने प्रास्ताविक भाषण में झोन के अध्यक्ष कमलेश सौंधिया ने संगठन को अधिकाधिक मजबुत करने का आव्हान किया। 

इस अवसरपर संगठन के पदाधिकारीगण एवं मंडल प्रबंधक यु सी मलिक का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया। 
मोटीवेशनल स्पीकर राजेश नायक ने उपस्थित अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।शाखा प्रबंधक अनिल निमजे ने शाखा के वर्धापन दिवस के अवसर पर आयोजित नयी स्पर्धा कि जानकारी देकर इसमें बढचढकर हिस्सा लेने का आव्हान अभिकर्ताओं को किया। 

नागपुर डिवीजनल एलआईसी एम्पलॅाईज युनियन के सचिव नरेश अडचुले ने सम्मेलन को शुभेच्छापर भाषण दिया। इस अवसर पर संगठन कि नई कार्यकारिणी सर्वसम्मती से गठित कि गयी। जिसमें अध्यक्षपद पर प्रमोद ठोंबरे, महासचिव राजेश भांगे एवं कोषाध्यक्षपद पर विनोद अलमडोहकर को चुना गया। इस सम्मेलन का सूत्र संचालन कुणाल पारोते एवं आभार प्रमोद ठोंबरे ने व्यक्त किये। 

सफलता हेतू सर्वश्री शशीधर पडगील, अरूण मोहोड, प्रदीप गोस्वामी, विरेंद्र प्रजापती, नलिनी वंजारी, स्मीता पेंदाम, माया पंचभाई, डॅा अरूण राठी, चंद्रकांत टाकरखेडे, दिनेश बानाबाकोडे, पंढरी सावरकर, विठ्ठल मांगळे, उमेश पराते, नामदेव जमाईवार, राजू भाविक, सारंग पवार, दिनेश साहू, प्रविण ओझरकर, विनय कैलाशवार आदि ने सहयोग दिया। 
समाचार 7874276312613973739
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list