अंतरंग में रिमझिम की फुहार सावन की बहार कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_392.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के पाक्षिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 'रिमझिम फुहार सावन की बहार' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में गीत - संगीत, नृत्य एवं विभिन्न खेलों के द्वारा सावन को साकार किया गया.
सुश्री पूजा हिरवाड़े झा जो लेक्चरर एवं भरतनाट्यम नर्तकी है मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थी. साथ में अंतरंग की संयोजिका शगुफ्ता यास्मीन क़ाज़ी, सह संयोजिका रंजना श्रीवास्तव, सप्तरंग की संयोजिका स्वर्णिमा सिन्हा व सह संयोजिका सुजाता दुबे मंच पर उपस्थित थी
कार्यक्रम का प्रारंभ शीला भार्गव की सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र, वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर किया गया. तत्पश्चात प्रभा मेहता ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. उपस्थित महिलाओं ने गीत और नृत्य के द्वारा सावन की हरियाली,शानदार मेहंदी व मायके की याद ताज़ा करवा दी. कविता शाह के बौद्धिक खेल ने महिलाओं में ऊर्जा स्तुति का संचार कर दिया.
रिमझिम फुहार सावन की बहार में क्रमश: कृष्णा श्रीवास्तव, नंदिता सोनी,रितु आसई, नीलम शुक्ला, किरण हटवार, अमिता शाह, जिगिशा शाह, अर्चना चौबे, शोभा संतोष वार, स्मिता देशमुख, सरोज गर्ग, रूबी दास, विशाखा खंडेलवाल, रश्मि मिश्रा, अनीता गायकवाड, संध्या पराशर, रजनी खन्ना,
उमा हरगन, आभा आसुदनी, छवि चक्रवर्ती, नंदा वज़ीर, रीमा दीवान चड्ढा, मल्लिका क़ाज़ी, चंद्रकला भारतीया, वैशाली मदारे, रेणुका जोशी, ज्योति राठी, लक्ष्मी वर्मा, संतोष बुद्धराजा, नंदिनी सुदामल्ला, रेशम मदान, सुनीता शर्मा, निरंजना गांधी, भारती रावल, उर्वशी शाह, जस्सी दारोकर,
अनीता गुप्ता, सुषमा भांगे,स्वाति सुमेश,कृष्णा कपूर, अर्चना चौरसिया, जानवी गांधी आदि महिलाएं उपस्थित थीं.
कार्यक्रम का शानदार संयोजन एवं संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ्ता क़ाज़ी ने किया.सह - संयोजिका रंजना श्रीवास्तव के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.