हरियाली को संजो कर रखना प्रत्येक की जवाबदारी : प्रा. सीमा सोनटक्के
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_39.html
नागपुर। पर्यावरण का संतुलन व हरियाली का महत्व बताते हुए बाल गोपालों को सोनगांव स्थित साउथ वेस्ट कान्वेंट में पर्यावरण हरियाली का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए न केवल बच्चों ने भी पेड़ बनकर, हरित सुंदर ग्राफिक बनाकर, प्रोजेक्ट तैयार किये बल्कि हरित क्रांति पर अपने सुझाव व विचार भी रखे. इस अवसर पर पालकों ने वृक्षारोपण कर वृक्षों की महत्वता को अपने विचारों से साझा किया. सभी बच्चों, पालकों, शिक्षकों ने ग्रीन वेशभूषा में पहुंचकर ग्रीनरी बढ़ाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर प्राचार्या सीमा सोनटक्के ने हरियाली के कारण जीवन व वातावरण में होनेवाले प्रभावों के सबंध में मनोगत व्यक्त करते हुए घर, आंगन, मुहल्ले, उद्यानों में पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया. हरा रंग अर्वरता और समृद्धि का प्रतिक हैं. पर्यावरण का ख्याल रखने के लिये वृक्षारोपण बेहद जरूरी है, उसे संजो कर रखना प्रत्येक की जवाबदारी है. ज्योति पोहने, वर्षा, शशांक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, पालक उपस्थित थे.