Loading...

आईएसएसएस जर्मनी मैन वूमेन टीम ने हेमबर्ग में किया भव्य स्नेह मिलन कार्यक्रम


जर्मनी और आस पास के सिंधी समाज को संगठित करेंगे : मनोहर गाबा 

नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का एकमात्र संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की एक्टिविटी पूरे विश्व में जारी है फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि आईएसएसएस पूरे देश में तो तेजी से बढ़ रहा है अपितु विदेशों में भी जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है, इसी तरह आईएसएसएस की जर्मनी मैन टीम के अध्यक्ष मनोहर भाई गाबा और महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती आरती गाबा के कुशल नेतृत्व में जर्मनी के हैमबर्ग शहर में एक सिंधी समाज का आपसी स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे भारी संख्या में सिंधी परिवार उपस्थित हुए।

अध्यक्ष मनोहर गाबा (इंडोसमेन) ने सभी उपस्थित परिवार के सदस्यों को अफगान सिंधी सेवा संगम और आईएसएसएस के द्वारा सिंधी समाज के हित में हो रहे कार्यों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि आईएसएसएस पूरे सिंधी समाज को एकजुट कर इस वर्ष तक एक लाख सदस्य बनाने का संकल्प कर चुका है। इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी निरंतर देश, विदेश में समाज को जोड़ सराहनीय कार्य कर रहे है, मनोहर गाबा ने जानकारी दी कि सभी सिंधी समाज मिल कर जर्मनी में भव्य झूलेलाल मंदिर, वृद्धाश्रम खोलने और भव्य सांस्कृतिक भवन बनाने के लिए जल्दी ही पहल करने वाला है। 

उन्होंने कहा की भविष्य में आईएसएसएस के नेतृत्व में एक सांझा भव्य समारोह जर्मनी के हैमबर्ग शहर में आयोजित करेंगे जिसमे अफगान सिंधी कम्यूनिटी को संगठित कर आईएसएसएस के साथ एकजुट होकर साथ साथ विकास के राह पर सिंधियत और सभ्यता के लिए अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे। श्रीमती आरती गाबा ने भी सभी को संबोधित कर बताया कि जल्दी ही एक बड़ी एक्टिविटी समाज के लिए की जाएगी, सभी को सक्रिय कर कार्य करेंगे।

विशाल आयोजन में प्रमुखता से आईएसएसएस टीम से जुड़े अध्यक्ष मनोहरभाई गाबा, आरती गाबा, उपाध्यक्ष सुंदर सुंदरी, सलोनी छाबरा, माया सोनी, कांता बठीजा, शीला चनरा, और समाज के गणमान्य उपस्थित थे। मंदिर में भजन गीत और गरबा नृत्य कर खुशी मनाई गई अंत में सभी का आभार मनोहर भाई गाबा ने माना।
समाचार 3885937371963417153
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list