सड़क पर वाहन की गति पर नियंत्रण जरुरी
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_28.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। हमारे देश में बाएं तरफ वाहन चलाने का प्रचलन है.वाहन चलाते समय यातायात विभाग द्वारा नियम, उपनियम बनाये गए है. इसके बावजूद लापरवाही और तेज गति से सड़कों पर वाहन चलाये जा रहे है.सड़क पर वर्तमान दौर में इलेक्ट्रिक वाहन, डीजल,पेट्रोल के वाहन चल रहे है. वाहन चलने वाले वाहन चालकों में युवा, प्रौढ़, वरिष्ठ पुरुष, महिलाओं का समावेश है.
युवा वाहन चालकों द्वारा चलाये जा रहे दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया और भारी वाहनों की गति तेज रहती है. उसके मुकाबले प्रौढ़, वरिष्ठ नागरिक सीमित गति अन्तर्गत वाहन चलाते है. व्यस्त सड़कों पर यातायात विभाग द्वारा तय की गई गति से अधिक गति पर वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है. जहाँ शहर के भीतर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति यातायात विभाग ने तय की है.वहां नियम तोड़कर वाहन चालक 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से वाहन चलाते है. साथ ही कर्कश हॉर्न बजाते हुए नियम का उल्लंघन भी हो रहा है.
भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण देश में नियम के उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के प्रति सख्ती नहीं बरती गई, तो दिनोदिन दुर्घटना के दौरान होने वाली मौतों की वृद्धि होगी.वर्तमान समय में राष्ट्रिय महामार्गों, शहर, ग्रामीण भागों की सड़कों पर तेज गति के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. जिसपर अविलम्ब विचार करके सड़कों पर यातायात सिपाहियों को अत्याधुनिक यंत्रों के माध्यम से जांच पड़ताल की व्यवस्था भी करनी होगी. सड़क पर वाहन के नियमों के साथ साथ सड़कों का अच्छी तरह निर्माण भी करना होगा. अनेक राष्ट्रीय महामार्ग, शहरों की आंतरिक सड़क मार्ग पर गड्ढों, सड़कों पर फैली गिट्टी वाले स्थान पर पैचवर्क करना जरुरी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से निवेदन है की वाहनों की तेज गति पर शीघ्र नियंत्रण लगे.