झोपड़पट्टी फुटबॉल प्रतियोगिता में मिनीमाता नगर की विजयी सुरुवात
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_26.html
नागपुर। क्रीड़ा विकास संस्था (slum soccer) द्वारा आयोजित वा. धाबे स्मृति झोपड़पट्टी फुटबॉल प्रतियोगिता आज से आरटीओ ग्राउंड डिप्टी सिग्नल पर चालू हुई। ईसमे कुल 18 टीमो ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले टीमे डिप्टीसिग्नल, चिखली, वर्धमान नगर, मिनीमाता नगर, शांति नगर, रेल्वे कॉलोनी , कुंजारामवती नगर, लकड़गंज, प्रताप नगर, विजय नगर, आंबेडकर नगर, छापरु नगर, सुदर्शन नगर, आदिवासी प्रकाश नगर, कावरापेठ ओर रमा झोपडपट्टी. आज कुल 8 मॅच खेले गये।
टूर्नामेंट के सुरवाती मैच मिनीमाता नगर ओर चापरु नगर मे खेला गया जिसमे मिनीमाता नगर ने छापरु नगर से 3 - 0 से जीत हासिल की।
मिनीमाता नगर के टीम की ओर से पहिला गोल सकयूब अन्सारी 3 : 00, दूसरा गोल सकयूब अन्सारी 8 : 00 ओर तीसरा गोल सकयूब अन्सारी 13 : 00, छापरु नगर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।