Loading...

मध्य प्रदेश के वनमंत्री को भारत रक्षा मंच ने सौपा निवेदन



नागद्वार स्वामी यात्रा की विभिन्न समस्याओं को हल करने वनमंत्री ने दिया आश्वासन

नागपुर। त्रिमूर्ति नागद्वार स्वामी जोड़ी वाले बाबा सेवा मंडल तथा नागद्वार स्वामी यात्रा में महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्य के विविध मंडल तथा सेवक जो कि हर वर्ष नागद्वार यात्रा के दौरान वहां सेवा देते हैं तथा भक्तों के लिए लंगर लगाते हैं।

इस वर्ष मात्र 10 दिन की परमिशन दी गई थी, जबकि वहां पहाड़ी में लंगर का सामान लाने एवं ले जाने के लिए, भक्तों के निवास के लिए शेड बनाने के लिए 8 से 10 दिन का समय लगता है। इस वजह से कम से कम 20 दिन की परमिशन चाहिए थी तथा वहां शौचालय की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, पुलिस प्रोटेक्शन इत्यादि व्यवस्था प्रशासन की ओर से चाहिए थी। 

उसी प्रकार पिछले 50 वर्ष से लोरी घाट यहां पर पैदल यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था जोड़ी वाले बाबा मंडल पांढुर्णा की ओर से की जाती रही है। मगर वन अधिकारीयों ने उपरोक्त मांगों को नकार दिया था। अतः नागद्वार यात्रा दौरान सेवा देने वाले सभी मंडल भारत रक्षा मंच के माध्यम से भारत रक्षा मंच के विदर्भ प्रांत मंत्री प्रवीण हरडे तथा विदर्भ प्रांत युवा मंच अध्यक्ष रॉकी महाजन इन के माध्यम से नर्मदा पुरम कलेक्टर नीरज सिंह तथा मध्य प्रदेश के वनमंत्री डॉ कुवर विजय शाह के तरफ अपना निवेदन लेकर गए।

सारी समस्याओं को सुनने के पश्चात मंत्री महोदय ने तुरंत एक्शन लेते हुए वन अधिकारियों को बुलाया तथा सारी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए तथा मंत्री महोदय ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी उपस्थित भारत रक्षा मंच के पदाधिकारियों तथा नागद्वार स्वामी मंडल के पदाधिकारियों को दिया तथा यात्रा शुरू होने के दौरान स्वतः मंत्री महोदय ने यहा के स्थान पर आकर यात्रा को हरी झंडी देने का आश्वासन भी दिया। 

तथा धुपगढ से काजळी तक यात्रा के लिए रोप-वे निर्माण का भी आश्वासन भी मंत्री महोदय ने दिया। भारत रक्षा मंच तथा नागद्वार स्वामी मंडल की ओर से मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह को धन्यवाद देते हुए तारीख 3 अगस्त से मंडल के लिए प्रवेश दिया जायेगा एवं भक्तों के लिए यात्रा की शुरुआत 12 अगस्त से की जाने वाली है।

इस समय भारत रक्षा मंच के विदर्भ प्रांत मंत्री प्रविण हरडे, विदर्भ प्रांत युवा मंच अध्यक्ष रॉकी महाजन, त्रिमुर्ती नागव्दार स्वामी जोडीवाले बाबा मंडळ अध्यक्ष दौलतराव कावळे, नागपुर, शंकरानंद गिरी महाराज, त्र्यंबकेश्वर जुना आखाडा, दशरथ भांगे, पांढुर्णा, दिलीप रेवतकर, पांढुर्णा, वामनराव महाजन, नागपुर, गंगाधर श्रीराव, आशिष कावळे इत्यादी उपस्थीत थे।
समाचार 5894122818353805803
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list