मुंडले स्कूल में वार्षिक मासिका का विमोचन एवं विद्यार्थियों का किया सत्कार
इस कार्यक्रम में एन. एम. सी कमिशनर डॉ. अभिजीत चौधरी तथा एयर कोमोडोर राजीव भडंग प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्कूल की प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये इन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा तथा शिष्यवृत्ती परीक्षा कक्षा पाँचवी और आठवीं के परिणाम बताए तथा विद्यार्थियों को उनके यश के लिए बहुत सराहा।
शाला के 90% गुण प्राप्त विद्यार्थियों को तथा शिष्यवृत्ती परीक्षा में यश प्राप्त कक्षा पाँचवी तथा आठवीं के कुल 24 विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। विशेष दिव्यांग विद्यार्थियों को भी प्राप्त यश के लिए गौरान्वित किया गया। प्रमुख अतिथियों ने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन कर उन्हें उज्जवल जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।
स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने शाला के प्रशासन, मुख्याध्यापक तथा शिक्षकों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने मनोगत व्यक्त किए। विषयों में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, भेटवस्तू तथा रोख रुपए देकर गौरान्वित किया गया। साथ ही गुणवंत विद्यार्थियों के पालकों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के अध्यक्ष मकरंद पाढरीपांडे, मुख्याध्यापक डॉ. सौ रुपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे, शिक्षकवर्ग, पालकवर्ग तथा विद्यार्थीवर्ग अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहकर गुणवंत विद्यार्थियों की प्रशंसा की।