विक्की पवार अभिनीत फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश से होंगी शुरू
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_2.html
नागपुर। निर्मला सिने प्रोडक्शन में बन रही निर्माता ब्रिजेश डहरवाल और निदेशक डॉ. पुनीत की नई फिल्म मे नागपुर शहर के अभिनेता विक्की पवार अनूठा रोल निभाने वाले है। यह फिल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ दो भाषाओं में बनाई जा रही है, इस फिल्म की लगभग 40 दिनों तक मध्य प्रदेश में शूटिंग होने वाली है। फिल्म बनने के बाद ऑल इंडिया में रिलीज होगी।
इस फिल्म के गाने भारत के विभिन्न स्थानों जैसे सूरत, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे स्थानो पर फिल्माए जायेंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा तथा सामाजिक मुद्दों पर बनाई जा रही है जिसमें सामाजिक संदेश दिया जा रहा है।
विक्की ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत परिवर्तनकारी यह फिल्म मेरे करियर को नई दिशा में बदल सकती है और बहुत मेहनत करने वाली फिल्म है, जिसमें मैं काफी समय से मेहनत कर रहा हूं और 12 महीने तक मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया है।