अरविंदकुमार रतूड़ी 'कर्मठ कोरोना योद्धा' सम्मान से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_19.html
नागपुर। सक्करधरा पुलिस स्टेशन में सामाजिक, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता व महाराष्ट्र पुलिस शांतता समिति के केंद्रीय पदाधिकारी तथा महानगर पालिका नागपुर महाराष्ट्र राज्य शासन के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता मित्र अरविंदकुमार रतूड़ी को 'कर्मठ कोरोना योद्धा' सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान और सम्मान पत्र रतूड़ी को उनके द्वारा विश्व आपदा कोरोना वायरस महामारी में गरीब, निर्धन और ज़रूरतमंद लोगों के लिए गए निशुल्क, निस्वार्थ, निर्भीक, निष्पक्ष जनसेवा कार्यो जैसे कि लगभग 3300 कोविड - 19 वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाजों से करने करोना वायरस से बचने हेतु जन- जागृति अभियान चलाने, कोरोना मरीजों को कोरेंनटाइन सेंटर पहुंचाना, प्लाज्मा दान करवाने,
गंभीर मरीजों को अस्पताल के साथ साथ सस्ती कीमत पर दवाइयां, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने, नक़ली करोना दवाइयां बेचने वाले गिरोह को पकड़ने, उन्हें न्यायलय से सजा दिलवाने, राशन और जरूरतमंद वस्तुओं की कालाबाजारी रूकवाने, परप्रांतीय मजबूर लोगों को उनके राज्यों में शासन प्रशासन की मदद से भेजने, जरूरतमंदों को पका खाना, कच्ची राशन जीवन आवश्यक सामग्री दान करने,
करोना बाधित लोगों और उनके परिजनों, कामगारों के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने आदि इंसानियत मानवतावादी कार्यो के लिए यह सम्मान महानगर पालिका के एक्स जोनल अधिकारी और सदर जोन में चीफ मेडिकल अधिकारी डॉ. गजानंद पवाने और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटिल के हाथों संयुक्त रूप से दिया गया।
श्री रतूड़ी के सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहकार्य करने की इच्छा व्यक्त करते हुए रतूड़ी परिवार के उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर वाहनतूक शिवसेना के शहर प्रमुख राजू वाघमारे और सक्करधरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रतूड़ी ने यह सम्मान अपने स्वर्गीय माता पिता, परिवार के साथ साथ अपने सामाजिक कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मदद करने वाले लोगों को समर्पित किया।