सप्तरंग महिला चेतना मंच ने 'सावन आया झूम के' कार्यक्रम का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_15.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान के अंतर्गत उपक्रम सप्तरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सावन आया झूम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना सरोज गर्ग के सुमधुर आवाज के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षिका सतीश हरीरमानी फैशन डिजाइनर रहीं। इस कार्यक्रम का संयोजन सप्तरंग संयोजिका डॉ स्वर्णिमा सिन्हा ने किया। सप्तरंग सह संयोजिका सुजाता दुबे एंव अंतरंग संयोजिका श्रीमती शगुफ्ता काजी मंच पर उपस्थित थीं।
इस कार्यक्रम को चार चरणों में किया गया। प्रथम चरण के अंतर्गत अंतरंग अध्यक्षा स्व. करूणा उमरे अंतरंग संयोजिका स्व. सुनीता गुप्ता एंव विशिष्ट सखी स्व. एशा चैटर्जी के यादगार लम्हों को प्रस्तुत कीं श्रीमती डॉ कृष्णा श्रीवास्तव, इंदिरा किसलय , शगुफ़्ता काजी, पुष्पा पांडे, भारती रावल, संतोष बुधराजा, सरोज गर्ग, चंद्रकला भरतिया ने। सारी सखियाँ भावुक और आँखे नम हो गईं।
द्वितीय चरण में दीदी नंबर वन श्रीमती रमा राठौर और श्रीमती अलका पोपटकर चुनी गई। तृतीय चरण में गीत नृत्य व कजरी के आनन्द को साखियों ने उठाया। नृत्य की शुरुआत तांडव स्त्रोत श्रीमती छवि चक्रवर्ती द्वारा हुआ भोलेनाथ की पार्वती जी को लक्ष्मी वर्मा ने प्रस्तुत कीं। कजरी ग्रुप नृत्य श्रीमती रेशम मदान, सीमा काचोरे, किरण हटवार, प्रतिभा भोले, नंदिता सोनी व रश्मि मिश्रा ने किए एवं सावन नृत्य रजनी कौशिक, जीतू शर्मा, अनीता गायकवाड और अलका जी ने प्रस्तुत की और सारी सखियां झूम उठीं थिरक उठीं। रितु असई, नंदिनी जी, स्वाती पैंतिया, संजीता गुप्ता की सुमधुर आवाज से सखियां मंत्रमुग्ध हो गई।
चौथे चरण में सावन की महारानी श्रीमती रश्मि मिश्रा व सावन की रानी श्रीमती मनु मडावी बनी और सप्तरंग की महारानी संतोष बुधराजा व सप्तरंग की रानी प्रभा भोले बनी। इनके अलावा कैटवाक की प्रतिभागी रहीं श्रीमती रजनी कौशिक, रेणुका जोशी, भारती रावल, मुकुल अमलास, लक्ष्मी वर्मा, अनीता गायकवाड, संगीता गुप्ता, अलका पोपटकर,
अर्चना चौरसिया, सुषमा भांगे, रेशम मदान, किरण हटवार, प्रणीता बेलसरे, शालिनी भालाधरे, रीता शर्मा, दर्शना जैन थी। अतंरगं सह संयोजिका रंजना श्रीवास्तव अभिनंदन मंच की संयोजिका जस्सी दारोकर एवं सुषमा भांगे, नीलम शुक्ला, माया शर्मा, चंदा कुलसंगे, ममता कुलकर्णी, नंदा वजीर, पूनम पाडिया, रत्ना जयसवाल, देवकी रायपुर, रेणुका जोशी आदि सखियाँ उपस्थित थी। रश्मि मिश्रा ने आभार माना।