अंतरंग में परिचर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम



नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रंखला में गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई इस विषय पर अपने अनुभव साझा कीजिए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी सुष्मिता सिंघ, जो एक मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट तथा काउंसलर एवं कारपोरेट ट्रेनर है. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा अमिता शाह द्वारा गाई सरस्वती वंदना से हुई. 

कार्यक्रम का संयोजन एवं शानदार संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ्ता क़ाज़ी ने किया. सप्तरंग संयोजिका डॉ स्वर्णिमा सिन्हा मंच पर उपस्थित थी. कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ. 

पहले चरण में डॉ कृष्णा श्रीवास्तव, मुकुल अमलास, प्रभा मेहता, नंदिता सोनी, उमा हरगन, डॉ ममता विश्वकर्मा, भारती रावल, स्वर्णिमा सिन्हा, मनु मडावी आदि सखियों ने गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई इस विषय पर अपने अनुभव शानदार अंदाज़ में साझा किये. 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में संतोष बुद्धराजा, सुषमा भांगे, स्वाति सुमेश पैंतिया, माधुरी मिश्रा मधु, अमिता शाह, सीमा कचोरे आदि सखियों ने सुरीले नग़मे प्रस्तुत किये. लक्ष्मी वर्मा, छवि चक्रवर्ती, अनीता गायकवाड, रेणुका जोशी, भारती रावल आदि सखियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार - चाँद लगा दिये. 

सोने पर सुहागा सोशल मीडिया नमक लघु नाटक की प्रस्तुति करने वाली सखियों के समूह में रेशम मदान, निरंजना गाँधी, प्रतिभा भोले, रश्मि मिश्रा, किरण हटवार, नंदिता सोनी, सीमा कचोरे शामिल थी. नंदा वज़ीर, चंदा कुलसंगे, पूनम पंड्या, विजया ठाकरे, प्रभा मेहता, दीप्ति पंड्या आदि सखियाँ कार्यक्रम को सफ़ल बनाने हेतु उपस्थित थी. मुख्य अतिथि सुष्मिता सिंघ ने आपने वक्तव्य में सामाजिक समस्याओं पर बात की एवं अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला. आभार प्रदर्शन शगुफ्ता काज़ी ने किया.
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list