उभरते सितारे में 'किताबों के पन्नों से'
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post.html
नागपुर। किसी भी कार्य को खुश होकर करने से सफलता जरूर मिलती है। यह विचार उभरते सितारे के कार्यक्रम में रखें अतिथि श्रीमती अर्चना राउत ने। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का सदाबहार लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'किताबों के पन्नों से' विषय पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें अतिथि के रूप में कृषि विभाग के नोडल अधिकारी श्रीमती अर्चना राऊत उपस्थित थीं। इनका सत्कार सह संयोजिका वैशाली मदारे ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। जिसमें कृष्णा कपूर ने सहयोग किया।
शुरुआत में कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी। जिसमें उन्होंने, 'किताबों के पन्नों से' को विस्तृत रूप से समझाया। तत्पश्चात, कुछ बच्चों ने किताबों की कहानियां भी सुनाई और एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। जिसमें पर्व डांस एकेडमी और स्नेहल संगीत विद्यालय से निकुश शेरजे, हर्ष गुजर, चिन्मय आकरे, कार्तिक गोडे, आदित्य पांडे और आभास तिवारी ने सुंदर तबला वादन किया। आर्या संदीप भोंगाड़े ने स्टैंडअप कॉमेडी से सबको बहुत हंसाया।
पर्व डांस एकेडमी के ज्ञानेश्वरी महात्मे, स्वरा ठाकरे, हर्षदा बुरडे, सौम्या ठाकरे, भक्ति राऊत, सर्वश्री अळणे, आयुष बुरडे, कनक शेंडे, मानसी जैस्वाल, नव्या ताडेकर, संस्कृति डाहाके, हर्षदा बुरडे, निस्पृहा गडेकर रिमझिम साहू ने शानदार नृत्य पेश किया। निमिक्षा वैरागडे, मिहिका अनंत खोत, राम बागल, पुलत्स्य तरारे आदि ने बढ़िया गीत सुनाए।
नवोदित कलाकारों की प्रस्तुतियों को बाबा खान, राहुल बोबडे, रूपाली तळवेकर, मोनिका रेमंडल, प्रीति अभिजीत बागल, मधुरा मजूमदार, योगीता तरारे, सविता भंडारी, सारीका ठाकरे, वर्षा शेंडे, डॉ. मयुरी खोत, अंकित जैसवाल, रंजना माकोने, श्यामराव राऊत, अमित वैरागडे, निकिता गुप्ता, माधवी पांडे आदि ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर और कृष्णा कपूर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सह संयोजिका वैशाली मदारे ने किया। उपस्थित सभी दर्शक, अभिभावक, कलाकारों और सुधिजनों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।