Loading...

प्रेरणा महिला संस्था का 5 अगस्त को 'सावन मेला'


नागपुर। प्रेरणा महिला संस्था द्वारा शनिवार 5 अगस्त 2023  को 'प्रेरणा सावन मेला' का आयोजन किया गया है। प्रेरणा महिला संगठन की अध्य्क्ष श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सावन का आग़ाज़ हो गया है और सावन में अग्रवाल समाज की बहने खूब पूजा पाठ और तीज के झूलो का आनंद लेती हैं। इसलिए हर वर्ष सावन मेले होते है और पूरा मारवाड़ी समाज उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, इसलिए प्रेरणा महिला संगठन के द्वारा सावन मेला का आयोजन शनिवार 5 अगस्त को अग्रसेन भवन रवि नगर में किया जा रहा है।

संगठन की सचिव श्रीमती अंजु राजेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती मेघना अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले में सभी महिलाओं के मेहँदी, टैटू, झूले के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की शॉपिंग तीज सिंजारा एवं कई प्रकार के व्यंजनो का लुफ्त उठाया जा सकता हैं। प्रेरणा महिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति संदीप अग्रवाल व रजनी अग्रवाल ने बताया कि मेला का आयोजन सुबह 11 से रात 8 बजे तक अग्रसेन भवन रवि नगर नागपुर में किया गया है, सावन मेले मे अनेक आकर्षण होंगे। 

मेले की संयोजिका श्रीमती किरण अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे चुड़ि, बिंदी, गिफ्ट आइटम, इमिटेशन ज्वेलरी, राखी, साड्या, कुर्ती एवं अन्य सभी प्रकार की जरूरत का समान मिलेगा। संस्था की और से राधाकृष्ण की सुंदर मनमोहक झाकी होगी और संग मे झुला झुलती सखिया होगी।

जो बहने स्टॉल लगाना चाहती है वे कृपया नीचे दिये गए नंबर पर संपर्क कर के जल्द से जल्द स्टॉल बुक करें - दीप्ति संदीप अग्रवाल 9970 813539, ज्योति संदीप अग्रवाल 099217 16559, संयोजीका. किरण अग्रवाल 077210 95550, कोमल अग्रवाल 070206 94537, दीपशिखा संदीप अग्रवाल 080559 53680, अंजू राजेश अग्रवाल  094231 59200, रेखा अग्रवाल 97645 71583.

समाचार 1464895858186583509
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list