Loading...

गौ महाकुंभ एवं सहस्त्रकुंडी कामधेनू महायज्ञ 14 जनवरी को अमरावती में



प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को दिया निमंत्रण

नागपुर। आज 16 जुलाई को श्री 1008 माधवदास त्यागी महाराज, लक्ष्मी नारायण मंदिर केकतपुर अमरावती, श्री महामंडलेश्वर शीतल नंदगिरी किन्नर अखाड़ा और किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष राणी ढवळे ने नितीन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, भूपृष्ठ वाहतूक व नौवहन को सिद्ध बाल गौरक्षण संस्था केकतपुर, जिला अमरावती के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण गौधाम डवरगाव तथा अखिल बलशाली हिंदुस्थान के भारतीय गौ सेवक द्वारा आयोजीत गौ महाकुंभ एवं सहस्त्रकुंडी कामधेनू महायज्ञ श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी की अनुपम उपस्थिती हेतू प्रार्थना का निवेदन दिया।

इस निवेदन में विनम्र अनुरोध के साथ लिखा था कि विषयानुसार सहृदय प्रार्थना करते है कि विषयांकीत समारोह का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्रीजी के कर कमलो द्वारा संपन्न होवे, यह आयोजन समिती कि अभिलाषा है। आपको भलिभाती ज्ञात है कि, वर्तमान मे गोमाता की स्थिती अत्यंत दयनीय है, वास्तव में गौसेवक, गौरक्षण संस्था सदैव गौसेवा मे प्रयासरत है। हालाकी मोदी सरकार द्वारा गोवंश हेतू सफल कदम उठाए जा रहे हैं। वे पर्याप्त हो यह मनोकामना हैं। 

भारत भ्रमण द्वारा में इस क्षेत्र मे अपना योगदान देनेवाले साधुसंत, महंत, गौरक्षण संस्था पदाधिकारी आदी लोगो से भेट की। इन सभी महानुभावो ने 14 जनवरी 2024 को अमरावती जिले के लक्ष्मीनारायण गौधाम डवरगॉव मे विषयांकित पवित्र आयोजन करने का मन बनाया हैं।

इस आयोजन द्वारा गौरक्षा हेतू पर्याप्त अनुदान राशी एवं गौमाता को राष्ट्रमाता का स्थान मिले। इन मांगो कि ओर सरकार का भारत वर्ष से बड़ी मात्रा मे गौपुजक, गोरक्षण संस्था पदाधिकारी, ध्यान आकर्षित किया जायेगा।

इस पावन समारोह मे साधू महंत तथा गौसेवक उपस्थित होंगे। इस पत्र द्वारा आपके मध्याम से आदरणीय प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदीजी को इस विशाल एवं पवित्र समारोह का उद्घाटन करने हेतू सहृदय निमंत्रित करते है। उम्मीद है कि हमारी अभिलाषा पूरी कर आप हमे
अनुग्रहित करेंगे।

निवेदन पढ़ने के उपरांत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्री 1008 माधवदास त्यागी महाराज, लक्ष्मी नारायण मंदिर केकतपुर अमरावती, श्री महामंडलेश्वर शीतल नंदगिरी किन्नर अखाड़ा और किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष राणी ढवळे को आश्वासन दिया।

समाचार 4752668030922123943
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list