डॉ. शहाबुद्दीन शेख द्वारा 101 हिंदी ग्रंथों की अभिनव भेंट
https://www.zeromilepress.com/2023/07/101.html
नागपुर/अहमदनगर। जिला मराठा विद्या प्रसारक समाज से संलग्न न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज (स्वशासी), अहमदनगर (महाराष्ट्र) के हिंदी विभाग के 1970 के प्रथम बैच के विद्यार्थी रहे प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख (पुणे, महाराष्ट्र) ने बुधवार 12 जुलाई को महाविद्यालय के नवीन प्रशासकीय भवन में स्थानांतरित हिंदी विभाग को सदिच्छा भेंट दी। हिंदी शोध केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. हनुमंत दशरथ जगताप ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन शेख़ ने हिंदी विभाग को 101 ग्रंथ भेंट किए।
इस अवसर पर डॉ. शहाबुद्दीन शेख़ जी की धर्म पत्नी नजमुन्निसा शेख़ जी की गरिमामय उपस्थिति थी। ज्ञात हो कि प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन शेख़ इस महाविद्यालय के प्रथम बैच के पूर्व छात्र होते हुए संप्रति वे न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज (स्वशासी), अहमदनगर (महाराष्ट्र) के हिंदी अध्ययन मंडल के सम्माननीय सदस्य भी है।
हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक द्रोपद गायकवाड ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अभिनव उपक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भास्कर झावरे तथा कला संकाय के उपप्राचार्य डॉ. बाळासाहेब सागडे ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।