Loading...

विसंगतियों के खिलाफ आंदोलनों में शामिल हो व्यंग्यकार : श्रीकांत आप्टे



व्यंग्यधारा समूह की ओर से 156वीं ऑनलाइन व्यंग्य विमर्श गोष्ठी का आयोजन

नागपुर। व्यंग्यकार विसंगतियों के खिलाफ लिखता है। इसलिए विसंगतियों के खिलाफ होने वाले आंदोलनों में व्यंग्यकार को शामिल होना चाहिए। यह बात वरिष्ठ व्यंग्यकार श्रीकांत आप्टे (मुम्बई) ने कही।

व्यंग्यधारा समूह की ओर से 156वीं ऑनलाइन व्यंग्य विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय 'जन आंदोलनों में व्यंग्यकार की भागीदारी' था। व्यंग्य विमर्श गोष्ठी की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ व्यंग्यकार श्रीकांत आप्टे ने कहा कि  जनआंदोलनों में प्रत्यक्ष शामिल न हों, तो सोशल मीडिया पर भी आंदोलन चला सकते हैं। 

वरिष्ठ व्यंग्यकार वेदप्रकाश भारद्वाज( गाजियाबाद) ने कहा कि व्यंग्य लेखन ही अपने आप में एक आंदोलन है। व्यंग्यकार विसंगतियों और करुणा को दिखाता है। अब लेखक पहले की तरह आंदोलनों में सक्रिय नहीं होता। वह अपने लिए सुविधाएँ जुटाने में दिनरात लगा रहता है।

वरिष्ठ व्यंग्यकार राजेंद्र वर्मा (लखनऊ) ने कहा कि हमें मनुष्यता के पक्ष में खड़े होकर लिखना चाहिए। मध्यमवर्गीय लेखक सुविधाभोगी बन गया है। थोड़ा हिम्मत दिखाएं, खतरा उठाएँ और सच के पक्ष में खड़े हों। लेखक को तय करना होगा कि वह किसके पक्ष में खड़ा है। 

वरिष्ठ व्यंग्यकार सेवाराम त्रिपाठी (रीवा) ने कहा कि लेखकों का भी दिमाग बंटा हुआ है। बहुत सारे लेखकों में जमीर ही नहीं है। सब ठिठक कर और बच-बचाकर चल रहे हैं।  प्रखर व्यंग्य आलोचक डॉ रमेश तिवारी (नई दिल्ली) ने कहा कि व्यंग्य लेखन मुनाफे का सौदा नहीं है। इस विधा में उतरने का मतलब आपको जनहित के मुद्दों पर लिखने के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान पसंद हैं।

आरंभ में वरिष्ठ व्यंग्यकार रमेश सैनी (जबलपुर) ने गोष्ठी की भूमिका रखते हुए कहा कि पहले हरिशंकर परसाई तथा अन्य व्यंग्यकार जन आंदोलनों से सीधे जुड़े थे, लेकिन आज का लेखक सन्नाटे में है। उन्होंने आवाहन किया कि जहां सत्ता की तानाशाही और जनविरोधी व्यवस्था है, लेखक को सामने आना होगा।

व्यंग्य विमर्श गोष्ठी का संचालन रमेश सैनी ने किया। संचालन सहभागिता डॉ. रमेश तिवारी की रही। आभार टीकाराम साहू 'आजाद' ने माना। 
व्यंग्य विमर्श गोष्ठी में रेणु देवपुरा, राजशेखर चौबे, विवेक रंजन श्रीवास्तव, वीणा सिंह, हनुमान प्रसाद मिश्र, डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर, रामस्वरूप दीक्षित, प्रभाशंकर उपाध्याय, डॉ. किशोर अग्रवाल, गौरव सक्सेना, अलका अग्रवाल सिगतिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
समाचार 8740339094928872437
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list