बोली के बढ़ावे के लिए सिंधी अंताक्षरी का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/06/blog-post_37.html
नागपुर। मंजूश्री आसुदानी के नेतृत्व सिंधी अंताक्षरी का आयोजन वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित किया गया।जिसमे चार टीम नगाड़ा, सरनाई, यकतारा, तानपुरा ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पाच राउंड में खेली गई । इस प्रतियोगिता में तानपुरा जिसमे नीतू केवलरामानी, मोहन , अरुणा, मंजू, प्रेणना विजेता बने। दुसरे स्थान पर नगाड़ा टीम रही।
कार्यक्रम का मंच संचालन कविता इसरानी ने किया। संस्था की अध्यक्षा भारती आसुदानी ने अपने मार्गदर्शन में सिंधी भाषा को बढावा देने के लिए पेरित किया। फाउंडर प्रेजिडेंट शोभा भागिया ने सिंधियत को बढाने में ऐसे कार्यक्रम समाज में होना चाहिए, इस ओर ध्यान आकर्षित किया। विशेष अतिथि के रूप में घनश्याम कुकरेजा, डा. वींकी रूघवानी, सुरेश जाग्यसी, अर्जुनदास आहुजा, प्रताप मोटवानी उपस्थित थे। सचिव रीटा जेसवानी ने आगे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
आभार प्रदर्शन दिव्या गुरबाणी ने दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पेट्रोस सोनल लालवानी, लक्ष्मी वाधवानी, रेशमा रोहिड़ा, युथ विंग की अध्यक्षा मीनाक्षी मेघराजानी, सचिव मोनिका मेठवानी, प्रोजेक्ट डायरेक्ट रश्मि कौरानी, जयश्री विधानी, प्रतिभा आसुदानी, रश्मि हरिरामानी, नीलम जयसिंघानी, प्रियंका पंजवानी, नीतू पेशवानी, स्नेहा वासवानी, कशिश सच्चानी, काजल आसुदनी, निशा चावला ने अहम भूमिका निभाई।