हम किसीं से कम नहीं' ने बांधा समा
https://www.zeromilepress.com/2023/06/blog-post_24.html
नागपुर। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्युझिक ग्रुप द्वारा आयोजित 'हम किसी से कम नहीं' म्युझिक कॉन्सर्ट ने नागपुरवासियों का दिल जीत लिया। दाभा चौक के सांस्कृतिक सेलेब्रेशन हॉल में आयोजित यह संगीतसंध्या ने नागपुर के लोगो कों 90 के दशक की सुरेली सफर कराई.
इस कार्यक्रम कि परिकल्पना और आजोजक गायक और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष पाटिल नें किया था जिन्होंने आज तक अपने कई कार्यक्रमों के माध्यम से नागपुरवासियों के दिलों को रिझाया हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत गायक और आयोजक मनीष पाटिल ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' इस गाने से की. गायक भगवान लोणारे, संध्या सूर्यवंशी, सूरज शर्मा ने भी 'समझौता गमो से करलो', 'बहुत प्यार करते हैं' और 'मैंने पूछा चांद से' जैसे सदाबहार गाने गाकर दर्शकों को पुराने जमाने की याद दिला दी। इस मौके पर गायिका विजया वैद्य द्वारा गाए गए गीत 'सत समुंदर पार' ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
पल्लवी दौतखानी ने 'दिल है के मानता नहीं' गाना पेश कर दर्शकों के दिलों के अरमा उजागर किए। तो, सिद्धार्थ कोचे द्वारा प्रस्तुत गीत 'मनाचा धुंदीत ये ना' ने मराठी संगीत का रसास्वाद सब को दिलाया।अशोक बागुल इन्होने 'दिल मे हो तुम' गाना पेश किया। तर मनीष पाटील साथ अशोक बागुल इन्होने 'जानू मेरी जाण' गाना पेश किया.
इस मौके पर गायकों ने देखा है पहली बार, मेरे दिल में आज क्या है, जब कोई बात बिगड़ जाए, मेरा दिल तेरे लिए, आज रपट जइयो जैसे एक से एक सदाबहार गानो की झडी लगा दी.
जब आयोजक और दर्शक दोनों जानकार हों तो कार्यक्रम कितना रंगीन हो जाता है, इसका अनुभव आज नागपुरवासियों को हुआ।