मधु गुप्ता को 'राष्ट्रीय गौरव' अवॉर्ड से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/06/blog-post_22.html
नागपुर/चंडीगढ़। प्रफुल्ल फाउंडेशन, नागपुर की अध्यक्ष एवं शायरा मधु गुप्ता को चंडीगढ़ में समाचार क्यारी की ओर से आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इस समारोह के आयोजक राजेश शर्मा और महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद के हाथों मधु गुप्ता को यह सम्मान दिया गया.
इसके अलावा आधार शिला मंच ने भी मधु गुप्ता को सम्मानित किया. संस्था के अध्यक्ष अशोक नूर साहब ने शाल श्रीफल और पुस्तकें देकर मधु गुप्ता का सम्मान किया.
गंगा दशहरा पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मनदिल मंच की संतोष गर्ग ने मोमेंटो और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया. इस दौरान एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.
चंडीगढ़ की प्रतिष्ठित संस्था इकबाल फाउंडेशन द्वारा जानेमाने शायर इरशाद कामिल की मां की याद में आयोजित एक समारोह में भी मधु गुप्ता का सम्मान किया गया. इस मौके पर एक मुशायरे का भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय एवं बाहर से आए नामी शायरों ने शिरकत की.