फोटोग्राफी समर कैंप के लिए बच्चों की जबरदस्त प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2023/06/blog-post_15.html
नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब नागपुर में फोटोग्राफरों का एक प्रतिष्ठित संघ है। संस्था पिछले कई सालों से फोटोग्राफी से संबंधित वर्कशॉप, एग्जीबिशन और समर कैंप आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष भी इस कार्यशाला का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान बाल जगत में किया गया।
वर्कशॉप में बच्चों ने अच्छा प्रतिसाद दिया। इस तीन दिवसीय कैंप में बच्चों को डिजिटल कैमरा, फोटोग्राफी की बारीकियां, फोटोग्राफी प्रदर्शन और फोटोग्राफी प्रदर्शनियां सिखाई गईं।
कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व महापौर संदीप जोशी ने किया। उन्होंने बच्चों को बधाई दी और इस वर्कशॉप का महत्व समझाया, साथ ही गाइड भी किया कि कैसे इस वर्कशॉप से मोबाइल फोन से फोटो खींचना आसान हो जाएगा।
पहले दिन बच्चों को फोटोग्राफी की बारीकियों और अन्य डिजिटल थिअरी से रूबरू करवाया डॉ. व्यास सर ने दूसरे दिन सभी पदाधिकारियों ने बाल जगत क्षेत्र में बच्चों से तस्वीरें लीं और तीसरे दिन उन तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को संस्था की ओर से पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार वितरण में चंद्रकांत चन्ने, जगदीश सुकलीकर और निशांत गांधी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजक गजानन रानडे सह संयोजक संजय डोर्लीकर, सचिव महेश कालबांडे और अध्यक्ष प्रदीप निकम ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील इंदाने ने किया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष चेतन जोशी, राजन गुप्ता, दिनेश मेहर, रमाकांत झाडे, सुरेश पारळकर, आनंद बेटगिरी आदि सभी उपस्थित हुए।
नाना नाईक ने इस कार्यशाला के लिए विशेष प्रयास किया। साथ ही संजय बोकड़े, विनोद भागवत, मंगेश तोडकर, नरेश नेरकर, योगेश नागौरे, मोहन तिवारी, प्रदीप पांचाल, नितेश बाहे, शब्बीर हुसैन, अभय गाडगे, हेमंत बागवान आदि सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।