Loading...

धूमधाम से मनाया बाबा रामदेवजी का ब्यावला



बारात की झांकी में चद्रशेखर और जयश्री गलगलीकर दंपत्ति थे विशेष आकर्षण के केंद्र

नागपुर। अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर बाबा रामदेवजी रूणिचा वाले (रामदेवरा राजस्थान) का विवाह उत्सव मनाया जाता हैं। इस अवसर पर बाबा के ब्यावला (विवाह) का उत्सव पुरे हर्षोल्लास से पुरातन रामदेव बाबा मंदिर लकड़गंज नागपुर में मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर से बाबा की सजीव झांकी के साथ बाबा की रविवार 23 अप्रैल को शाम 5:30 बजे बारात निकाली गयी। बारात के लिये विशेष रूप से नागपुर शहर का फेमस पंजाबी ढोल एवं नागपुर शहर का फेमस घोडा 'बादल' को विशेष रूप से सजा कर लाया गया था।

बडे धूम धाम के साथ पंजाबी ढोल पर राजस्थानी नृत्य करते हुए बाबा की बारात निकाली गई। बडी संख्या मे भक्तो द्वारा राजस्थानी नृत्य, गरबा नृत्य करते हुए बारात मंदिर तक लाया गया।
झांकी में रामदेव बाबा का रूप साकार चद्रशेखर गलगलीकर और बाबा की पत्नी के रुप में श्रीमती जयश्री गलगलीकर बारात बड़ी धूमधाम से लकड़गंज मंदिर से निकल कर वापस मंदिर में वापस लौटी।

वधू पक्ष यजमान भगवान हर्ष द्वारा बाबा की बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद पूरी वैवाहिक रीति रिवाज के साथ सांगितमय ब्यावला किया गया जिसे अपने सुमधुर स्वरो में गोपाल पुरोहित एवं उनकी पत्नी अर्चना पुरोहित कामठी वाले ने अपने सुमधुर भजन से बाबा का ब्यावला प्रस्तुत किया। सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। शूरुवात में बाबा की आरती से ब्यावला की शुरुवात की गई, वर पक्ष के यजमान मनोज पालीवाल एवं वधु पक्ष के यजमान में भगवान हर्ष पूरी साजसज्जा के साथ बाबा का ब्यावला किया गया।

बडी संख्या मे महिला भक्तोने बाबा के ब्यावला मे भजनो मे संगीता निर्मल, दीपाली अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ने बाबा के ब्यावले में झूम कर राजस्थानी नृत्य किया। सभी बाबा के भक्तो के लिए के लिये महाप्रसाद का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम के सफलार्थ भंडारा आयोजन समिति के मेहुल सावला, हरीश कोठारी, जयेश सेजपाल, बबलू आचार्य, हरीश सारडा, चंदू नथवानी, रणछोड हर्ष, राम हर्ष, अनिल सेन अन्य सदस्य भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंदिर के संचालक सचिव गिरीराज हर्ष ने सभी का आभार माना।
विशेष अतिथी के रूप में महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्य श्रीमती आभा पांडे एवं जनाक्रोश संघटना के सचिव रवींद्र कासखेडीकर प्रमुखता से उपस्थित थे। 
समाचार 7464725725103833113
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list