Loading...

आईएसएसएस वुमन्स टीम आगरा द्वारा बेटियों के लिए बढ़ाए मदद के हाथ



नागपुर/आगरा। अंतरराष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन वुमन्स टीम आगरा द्वारा शनिवार 20 मई को आयोजित कार्यक्रम में सिंधी समाज एवं अन्य समाज की 4 बेटियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करने की जिम्मेदारी को पूरा करने के क्रम में एक बिटिया जिसके पिता की पिछले वर्ष कैंसर से मृत्यु हो गई थी और वह DL.Ed-2years course (BTC) करना चाहती है एवं तीन बच्चियां जिनका कक्षा 5वीं, 6वीं एवं 7वीं में एडमिशन होना है, कराने की जिम्मेवारी संस्था द्वारा ली गई ताकि बेटियां आगे बढ़ सकें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। 

आईएसएसएस की अध्यक्षा अंजू दियालानी ने बताया कि इसी क्रम में लिवर सिरोसिस के एक मरीज के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की गई। उक्त मरीज की बीमारी की वजह से नौकरी छूट गई है और उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से एक बेटी ट्यूशन पढ़ा कर अपने परिवार का खर्चा चला रही है। 

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सुश्री अंजू दियालानी, जनरल सेक्रेटरी दीया सेवकानी, वाइस प्रेसिडेंट मोना विनोदानी, सेक्रेटरी दिव्या सुमरानी, पूजा सेवकानी, सोशल मीडिया प्रभारी सौम्या सेवकानी तथा निशा भागवानी, नीतू जसवानी, हर्षिता धनवानी एवं वर्षा नारवानी उपस्थित रहीं..कार्यक्रम का संचालन अंजू दियालानी ने किया।

अंतराष्ट्रीय सिंधी समाज संघठन के इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने आगरा वूमेंस टीम की बेहद सराहना कर कहा कि यह मानवीय सेवा कर बहिनों ने एक बेहतरीन मिसाल कायम की है। 

शिक्षा के लिए बच्चों की आर्थिक मदद और जरूरतमंद बेटी को सहयोग करना ईश्वरीय सेवा जितना महत्व रखता है, अध्यक्ष अंजू दियालानी और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है आईएसएसएस उनकी सेवा को सैल्यूट करता है।
समाचार 2046369007054356450
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list