Loading...

महामहिम राज्यपाल से अंजू भण्डारी ने की मुलाकात



नागपुर/जयपुर। दिल्ली राज्य सरकार परिचिकित्सा परिषद की डॉ. अंजु भण्डारी ने आज जयपुर आगमन पर श्री वेद माता गायत्री मन्दिर में दर्शन कर राजस्थान के राजभवन में महामहिम राज्यपाल डॉ. कलराज मिश्र से मुलाकात की और दिल्ली राज्य सरकार परिचिकित्सा परिषद की अध्यक्ष अंजू भण्डारी ने बताया चिकित्सा को प्रसारित करने के तरीके में परिवर्तन किया जाना होगा, जिसके फलस्वरूप हर प्रतिभाशाली बच्चों को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर सके। और उन्होंने आगे कहा कि अब मोबाइल से स्वास्थ्य और शिक्षा को जोड़ना ही होगा। 

महिलाओं के स्वास्थ्य चिकित्सा के बारे में जानकारी दी साथ ही परिषद द्वारा महामहिम राज्यपाल का सम्मान पत्र दिया और जयपुर के धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय से मिलकर श्याम सुंदर जी के मन्दिर में परिषद द्वारा डॉ. अंजु भण्डारी ने सम्मान किया।
समाचार 2215712103633268898
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list