एआईपीएस के विद्यार्थियों ने मनाया मातृत्व दिवस
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_90.html
नागपुर/सावनेर। अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, सावनेर में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मातृत्व दिवस मनाया। स्कूल के प्राचार्य श्री राजेंद्र मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताया कि मां वह होती है जो अपनी संतान को बाहरी खतरों से बचाने के लिए उनकी देखभाल करती है,
उनका पालन पोषण करती है एक मां ही है जो नि: स्वार्थ भक्ति और प्रेम का एक उदाहरण है। मां जीवन में एक संरक्षक व मार्गदर्शक के रूप में काम करती है। जो दुनिया को अपनी संतान से परिचित कराती है। मां के प्यार की सीमा नहीं होती है।
इंसान ही नहीं जानवर भी मातृत्व की एक मजबूत भावना प्रदर्शित करते हैं। हम मां के प्यार की तुलना नहीं कर सकते। मां ईश्वर का दिया अनमोल उपहार है। हमें हमेशा मां का सम्मान करना है। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में रहकर मातृत्व दिवस मनाया।
विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ की फ़ोटो, कविता, निबंध रेखाचित्र स्कूल के साथ साझा की। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने सहयोगी विद्यार्थियों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।