दुबई और विदेशों में सेल्फी विथ डॉटर्स की धूम मची
आई एस एस एस के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि पूरे विश्व में प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को प्रधानमंत्री श्री मोदीजी द्वारा मन की बात के 100 वें एपिसोड से प्रेरणा लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेल्फी विथ डॉटर्स से प्रेरणा लेकर इसे पूरे विश्व को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है,16 मई तक जारी इस प्रतियोगिता में नगद इनाम और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे, मोटवानी ने बताया कि इस अनूठी प्रतियोगिता के लिए पूरे देश से तो जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है पर दुबई सहित अन्य देशों से सैकड़ों की तादात में सिंधी समाज जुड़ कर इसमें सम्मिलित हो रहा है
मोटवानी ने बताया बेटी और मां की सेल्फी के साथ बेटी को अपनी सिंधी भाषा में मदर्स डे के उपलक्ष में सिंधी में अपनी मां के लिए 2/3 मिनट का वीडियो भेजना है जिससे सिंधी भाषा में बच्चों को बात करने की प्रेरणा मिलेगी ,और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा मन की बात में सेल्फी विथ डॉटर को भी पूरे विश्व में बढ़ावा मिलेगा ,
आई एस एस एस की यू ए ई (UAE) की अध्यक्षा श्रीमती नीता नारायनी ने बताया कि सेल्फी विथ डॉटर की धूम पूरे यू ए ई में मची है, और यह प्रतियोगिता का स्वरूप इतना बढ़िया है कि इससे सभी माताएं और बेटियां ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहती है, बेटियां अपनी सहेलियों से तो सेल्फी निकालती है पर अपनी माता के साथ सेल्फी निकलने में बेहद खुश होकर इसमें जुड़ रही है,
उन्होंने आई एस एस एस के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी को धन्यवाद देकर कहा कि उन्होंने मोदीजी के मन की बात में यह सुन अनूठी प्रतियोगिता आयोजित कर पूरे विश्व के सिंधी समाज के परिवारों को जोड़ने और सिंधी बोली को प्रमोट किया है, श्रीमती नीता नारायनी ने बताया उनकी बेटियों बिंदु,वर्षा,और सेरेना ने उनके साथ सेल्फी निकल इस प्रतियोगिता में बेहद खुशी से शामिल हुई है ,
दुबई महिला अध्यक्ष श्रीमती जया मेहतानी ने बताया कि उनकी बेटियों शिवानी,और निशिका मेहतानी ने भी उनके साथ सेल्फी निकल कर इस प्रतियोगिता में शामिल हुई है समुचित दुबई में सिंधी समाज इसमें जुड़ रहा है उन्होंने कहा कि आईएसएसएस यू ए ई और सभी विदेश के समाज के बच्चों और माताओं के लिए एक और गतिविधि ला रहा है।
हम आप सभी को इस गतिविधि को अपने बच्चों, माता-पिता, ससुराल वालों के साथ करने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं (क्योंकि वे भी हमारे माता-पिता हैं)। उन सभी को प्रमाणपत्र मिलेगा और हमारे सोशल मीडिया के पेजों पर उनकी यह गतिविधि दिखाई जाएगी ,
दुबई और अन्य विदेश के अन्य प्रतियोगी दुबई अध्यक्ष श्रीमती जया मेहतानी को वीडियो और तस्वीरें भेजें - व्हाट्स ऐप नंबर 00971509183144 है , दुबई की महासचिव सी ए किरन गंगवानी भी अपनी माता के साथ सेल्फी लेकर इस प्रतियोगिता में शामिल हुई है
दुबई के अध्यक्ष चंद्रशेखर भाटिया ने भी इस अनूठी प्रतियोगिता की सराहना कर कहा की हमारी टीम भी भविष्य में सिंधी बोली को बढ़ावा करने और सिंधी खान पान और सिंधी संस्कृति को विदेशों में कायम करने के लिए ,सिंधी त्यौंहार मनाने के लिए सतत कार्य करेंगी ,समस्त यू ए ई सहित दुबई में सिंधी समाज बेहद सक्रिय है आपसी एकजुटता बढ़ाकर सिंधी संस्कृति का प्रचार करेंगे।