बुद्ध-भीम गीतों की मधुर प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_83.html
नागपुर। बुद्ध जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में बुद्ध-भीम गीतों की मधुर प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हो गए। मनीष पाटिल फाउंडेशन ने कल सिद्धार्थ नगर, टेका नाका, कामठी रोड, नागपुर में बुद्ध-भीम गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मनीष पाटिल और साथियों ने मधुर बुद्ध-भीम गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडवोकेट भगवान लोणारे, राजू चांदेकर, अभिषेक शंभरकर, अविनाश नारनवरे, सिद्धार्थ मित्र मंडल के वैभव खापर्डे, आशीष मेश्राम आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति वंदना गीत 'प्रथम नमो गौतमा' से हुई। गायक सुलभा लांजेवार, आशु, सतीश और अन्य गायकों ने 'दलितांचा राजा भीमराव माझा', 'माझ्या भीमाच्या नावाचे कुंकू लावीन', 'भीमा घे पुन्हा जन्म तू' जैसे लोकप्रिय गीत गाए। इस कार्यक्रम को सिदार्थनगर मित्र मंडळ के वैभव खापर्डे, आशिष मेश्राम से बहुमूल्य समर्थन मिला।
शो का समापन 'घबराये जब मन अनमोल से' गाने के साथ हुआ। दर्शकों ने शो को काफी पसंद किया। आयोजकों ने कहा कि मनीष पाटिल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल रहा।