आईएसएसएस महिला टीम ने जरूरतमंद छात्रों को स्कूल सामग्री बांटी
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_823.html
नागपुर। अंतर्राष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन महाराष्ट्र महिला टीम ने आईएसएसएस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की प्रेरणा से रविवार को ध्यानदीप बहुउद्देशीय शिक्षण प्रसारक मंडल सोनेगांव नागपुर में जाकर स्कूली छात्रों को स्कूल स्टेशनरी किताबें, पेन,पेंसिल रबर, कापियां और स्कूली बैग बांटें। महिला टीम महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को स्कूल खुलते ही किताबें और कापियां और स्टेशनरी के विभिन्न आइटमों की जरूरत पड़ती है।
आईएसएसएस महिला टीम ने सभी टीम सदस्यों से आग्रह किया कि उनके पास घरों में जो स्कूली बच्चों की किताबें और अन्य सामान उपयोग में नहीं है वह हमें लाकर दे जिसका जबरदस्त रिस्पांस मिला सदस्यों द्वारा लाई गई किताबें कापियां उन्हे प्राप्त हुई और अन्य बहिनों से सहयोग लेकर बच्चों को उपरोक्त सामग्री और यूनिफॉर्म के साथ उन्हे मिठाई खिलाई जिससे बच्चे बेहद खुश हुए। महिला टीम की महासचिव सुनीता जेसवानी, के साथ उपाध्यक्ष अनिता नागवानी, पूजा मोरयानी, रश्मि मोहनानी, विनिता खत्री सचिव किरण तोतलानी, हेमा खुबनानी, सरिता अमरनानी के साथ महाराष्ट्र आईएसएसएस के युवा टीम के कार्याध्यक्ष नितिन जेसवानी सचिव ललित नाथानी ने इसमें अथक सहयोग दिया।
इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सुनीता जेसवानी ने विचार प्रकट कर कहा कि उनकी टीम स्कूल खुलने तक नागपुर के सभी क्षेत्रों में यह कार्यक्रम कर छात्रों को कापियां किताबे और स्टेशनरी, स्कूल सामग्री वितरित करेंगी। नितिन जेसवानी ने भी बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हे पढ़ाई लिखाई का महत्व बताया, आगे भी वे सहयोग देंगे आश्वासन दिया, कार्यक्रम में आभार अनिता नागवानी, और पूजा मोरयानी ने किया।