Loading...

शिविर में योग की शक्ति से अवगत हुए बाल गोपाल



योग ही जीवन को प्राकृतिक रूप से सुरक्षित - पूर्ण  सुखमय बनाने की साधना

नागपुर। परम पूज्य ब्रह्मलीन संत श्री आसुदाराम महाराज जी की असीम कृपा से तथा योग संपदा की जरीपटका वर्ग समूह के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित बाल संस्कार योग शिविर को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला। जिसमें 35 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। 15 दिवसीय शिबिर में उनको योगाभ्यास के साथ प्राणायाम, ध्यान के साथ सभी प्रकार की शील सदाचार की शिक्षाएं प्रदान की गईं। 

समापन समारोह में मंच पर प्रमुख अतिथि डॉ विनोद आसुदानी, योग संपदा के उपाध्यक्ष व योग गुरु चंद्र कुमार टेकचंदानी, योग संपदा के सचिव योग गुरु चंद्र कुमार नरवरिया और योग गुरु  सुरेश आहूजा, राजकुमार विधानी, गोपाल केसवानी, राजेश खत्री, रमेश कंधारी, लखु आहूजा द्वारा योग गुरु परम पूज्य जनार्दन स्वामी महाराज जी तथा परम पूज्य संत श्री आसुदाराम जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों  का पुष्प देकर स्वागत किया गया। 

प्रस्तावना में वर्षा बटवानी ने बच्चों के उत्साह पूर्वक पूर्वक इस शिविर में भाग लेने पर बताया योग के साथ खेल ड्राइंग डांस जुंबा एरोबिक्स भी कराने से बच्चों का खूब मनोरंजन हुआ जिससे पूरे शिविर में एक भी बच्चा अनुपस्थित नहीं रहा। बच्चों के पेरेंट्स ने ऐसे शिविर की फिर करने की मांग की है । पेरेंट्स इस शिविर से बहुत प्रसन्न हुए हैं ऐसे शिविर बहुत संख्या में किए जाने चाहिए समाज को इस की बहुत आवश्यकता है। 

शिविर के मार्गदर्शक योग गुरु चंद्र कुमार टेकचंदानी ने बताया कि योग शिविर में सभी बच्चों को विशेष अभ्यास करा कर उनके आत्मिक आध्यात्मिक बौद्धिक मानसिक शारीरिक भावनात्मक तथा संवेदनात्मक शक्तियों को बढ़ाना तथा एकाग्र शक्ति स्मरण शक्ति को जागरूक करने के लिए विशेष प्राणायाम भी कराए गए। जिससे के सभी बच्चों का व्यक्तित्व पूर्ण तरह से विकसित हो। डॉ संजय थटेरे ने सभी बच्चों के उत्साह पूर्वक पुरस्कार जीतने और अपनी सजगता तथा अदभुत कुशलता की खूब प्रशंसा की। 

पुरस्कार वितरण में इस बालक व बालिकाओं ने बाज़ी जीती की 8 दिन में योग शिक्षक बन सब यादकर सूर्यनमस्कार की आरम्भिक प्रार्थना, सूर्यनमस्कार मन्त्रोच्चारण के साथ सभी 12 स्थितियां तथा अन्य आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया। रश्मि गोसाई, वेदांत गोसाई, तानिया बटवानी, वेदांत कावड़े, वंशिका आसुदानी, तानिष बटवानी, कीमाया केवलरामानी, परी गुप्ता, धारिया तेजवानी, गार्गी साखरे का सहयोग रहा. 

गुरु चंद्र कुमार नरवरिया ने इस शिविर को समाज की बड़ी उपलब्धि बताया। बच्चों को योग की विद्या सिखाना और उन्हें इसके प्रभाव को समझाना इससे बच्चों के पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रमुख अतिथि डॉक्टर विनोद आसुदानी ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और आयोजकों का अभिनंदन किया। 

बचपन से योग का ज्ञान और अभ्यास बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करता है जिससे उनकी आंतरिक शक्तियां जागरूक हो जाती हैं और बड़े तेजस्वी व्यक्तित्व के स्वामी बनते हैं। इस तरह के शिविर समाज में बार-बार लगाए जाने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हीना विधानी ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया। आभार प्रदर्शन काजल रुचंदानी ने किया। 

इस कार्यक्रम को पूर्णत: सफल बनाने में योग गुरु राजीव ज्ञानचंदानी तथा वर्षा बटवानी हीना विधानी, मनीषा साखरे, काजल रुचंदानी, संगीता ज्ञानचंदानी, रमा सनेकर, कोमल रुघानी, सीमा मूलचंदानी, ज्योति सलूजा, संगीता वासनिक, वृषाली पाल, दिव्यांका रुचंदानी तथा तथा कमलेश सहजवानी ने विशेष प्रयास किये।
समाचार 8970714429848864543
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list