Loading...

गौड़ ब्राह्मण वर वधू परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन



नागपुर। गौड ब्राह्मण वर वधू परिचय सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा रविवार 7 मई को आयोजित गौड़ ब्राह्मण वर वधू परिचय सम्मेलन भगवान परशुराम की कृपा से निर्विघ्नं संपन्न हुआ।
आयोजन की शुरुवात भगवान परशुरामजी की महा आरती से हूई। स्वागत भाषण मे गोपाल शर्मा ने आयोजन की विस्तृत जानकरी दि। आयोजन की प्रस्तावना कार्याध्यक्ष डाॅ सुधीर शर्मा ने रखी। मुख्य अतिथि के रूप मे डाॅ दिपेश शर्मा, डॉ प्रिया दिपेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, घनश्याम शर्मा, हनुमान प्रसाद मानका, महेश पुरोहित, सिध्दार्थ शर्मा उपस्थित थे। 

आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र कुमार शर्मा ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन मे डॉ महेंद्र शर्मा ने युवाओ को समय के साथ आगे बढ़ने की सलाह दि। डॉ दिपेश शर्मा ने डिजिटल माध्यम से समाज को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौड ब्राह्मण क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण किया गया। 

पुरे भारतवर्ष से पधारे दो हजार के उपर अतिथियों, प्रत्याशियों, पालकगण, रिश्तेदार, समाज पदाधिकारियों और सभी प्रतिष्ठित समाज बंधुओं और मातृशक्ति का कार्यक्रम मे पधारने और आतिथ्य का‌ अवसर प्रदान‌ करने के लिए आभार और धन्यवाद आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मोहनकुमार भगत, मुख्य संयोजक मोहन उपाध्याय, मातृशक्ति श्रीमती गायत्री शर्मा एंव नीरू शर्मा ने किया। यह आयोजन श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, राजस्थानी ब्रम्ह समाज, राजस्थानी गौड ब्राह्मण समिति के संयुक्त तत्वावधान मे संपन्न हूआ जिसके सफलार्थ तीनो ही संस्थाओ के पदाधिकारीयो एंव सदस्यो ने मिलकर प्रयास किए।
समाचार 2945482448408300549
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list