उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत 'कार्यक्रम एवं कार्यशाला' का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_75.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत कार्यक्रम 'नि:स्वार्थ ममता का स्पर्श' - 2 तथा कार्यशाला 'स्वस्थ आहार स्वस्थ जीवन' का सफल आयोजन शुक्रवार 12 मई को अर्पण सभागृह में किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी लेखिका मधु सिंघी जी तथा कार्यशाला विशेषज्ञा थी SVK शिक्षण संस्था की अध्यक्षा गायत्री वात्सल्य जी जिन्होंने 'मोटे अनाज़ प्राकृतिक वरदान' पर सदस्यों का उचित मार्गदर्शन किया।
प्रतियोगिता 'वो अनोखा रिश्ता' में विशेष रूप से भागीदारी जोड़ियां इस तरह से थी - रेशम मदान, संतोष बुद्धिराजा, छबी चक्रवर्ती, आभा आसुदानी, एकता शर्मा, रेनुका गौतम, रूचिता चिलबुले, युवरानी चिलबुले, आशा गुप्ता, श्वेता गुप्ता, अंजना गुप्ता, आयुषी गुप्ता, श्रुति राठी, स्वरा राठी, निरंजना गांधी, नंदिता सोनी, मनीषा पखाले, त्रृष्टी पखाले, बेबीनंदा रेवतकर, सुंदरबाई चौधरी।
इसके अंतर्गत सदस्यों ने लघुनाटिका के विधा में माँ के विविध रूप को दर्शाकर श्रोताओं के मन को स्पर्श किया। यशोदा माँ, साँस माँ, जननी माँ, भारत माँ, प्रकृति माँ, गुरू माँ आदि।
अंजना गुप्ता तथा आयूषी गुप्ता ने इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रेरणात्मक संदेश दिया कि हम घंटों सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते है उसमें से मात्र एक घंटा बचाकर नियमित रूप से अपनी माँ को यदि हम प्रदान करे तो कितना अच्छा होगा। मुख्य अतिथि मधु सिंघी ने उनके इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए अपनी ओर राशी पुरस्कृत किया।
इसमें विशेष आकर्षण रहा चार पीढ़ियों का एकसाथ मंच पर होना तथा ये पीढ़ियाँ प्रथम पुरस्कार की विजेता रही। युवरानी चिलबुले, रूचिता चिलबूले, बेबीनंदा रेवतकर।
द्वितीय पुरस्कार की विजेता रही पंजाबी साँस बहूं का किरदार निभाने वाली जोड़ी रेशम मदान, संतोष बुद्धिराजा। तृतीय स्थान की विजेता रही माँ, बेटी के भाव को व्यक्त करनेवाली छबी चक्रवर्ती, आभा आसुदानी। सांस्कृतिक कार्यक्रम एसवीके के दिव्यांग बच्चो द्वारा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
शांतनु गुप्ता, देवयानी शेंद्रे, शैफाली कोहड, श्रेयस खरे। इन बच्चों की प्रस्तुति इतनी अद्भुत थी की उसे शब्दों में नहीं बंया किया जा सकता तथा इसमें तनिक भी अतिशयोक्ति नहीं की इन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया तथा सबका उत्साहवर्धन किया।इतनी अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षिका गायत्री वात्सल्य जी को साधुवाद।
इसके अलावा कला निकेतन समूह के यूवा कलाकार - शिवानी खंडेलवाल, आशना अग्रवाल, अंजलि खंडेलवाल, भूमि लिंबाचिया। बिट्स एंड स्टेप्स के कलाकार - कारूण्य अग्रवाल, शुभांगी नानवाटकर तथा प्रिया बाहुते का एकल नृत्य सबके मन को भावविभोर कर गया।
टैरो कार्ड रीडिंग सुप्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर तथा बेहद खूबसूरत दिल की मल्लिका रीना बैनर्जी ने उपस्थित माताओं के बच्चों से जुड़े प्रश्नों पर टैरो कार्ड रीडिंग की जो माताओं के लिए आरंभ से अंत तक विशेष आकर्षण रहा।
मुख्य अतिथि मधु सिंघी का स्वागत संयोजिका पूनम हिंदुस्तानी ने अंगवस्त्र तथा समृति चिन्ह देकर किया। कार्यशाला विशेषज्ञा का स्वागत रीना बैनर्जी ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर किया तथा रीना बैनर्जी का स्वागत सह-संयोजिका द्वय शशि तिवारी तथा नीता सारडा ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
स्वागत वक्तव्य संयोजिका पूनम हिंदुस्तानी ने दिया।संचालन सह-संयोजिका शशि तिवारी ने किया । अतिथियों का परिचय धारणा अवस्थी ने दिया तथा आभार सह-संयोजिका नीता सारडा ने दिया
टीम उड़ान से विशेष रूप से शांति कोठारी, लतिका त्रिपाठी, नीला चौधरी, प्राची पटेल, मयुरी वासे ने अपना सहयोग प्रदान किया।
कुल 31 कलाकारों को मंच प्रदान किया गया तथा उनके कला को सम्मानित किया गया पुरस्कृत कर एवं उपहार से तथा भारी तादाद में सदस्य सखियों की उपस्थिति दर्ज हुई।