आखिर डाक्टरों को भी तकलीफ होती है!
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_72.html
नागपुर। डाक्टरों के प्रति लोगों का नजरिया अलग ही होता है। आखिर डाक्टर भी इंसान हैं और तकलीफ उन्हें भी होती है। इन्हीं तकलीफों के मद्देनजर दंत चिकित्सकों की सेवाभावी संस्था सरल डेंटल अकादमी के तत्वावधान में फिजियोथेरपी एवं योगासन की संयुक्त कार्यशाला का शिक्षाप्रद आयोजन वैशाली नगर स्थित आंबेडकर गार्डन में किया गया जिसका उद्घाटन कलामंच के संस्थापक समाजसेवी नरेंद्र सतीजा ने किया।
अतिथि स्वागत डा बरखा राठी,डा शिल्पा लाहोटी, डा रिया तोलानी व भावेश पौनीकर ने किया ।कार्यशाला में लाइफलाइन फिजियोथेरपी एंड चाईल्ड रिहैब सेंटर की निदेशक डा नीलम जैन एवं सुपरिचित योग प्रशिक्षिका विद्या चौहान ने मार्गदर्शन किया।
विशेष रूप से डा अजय गुप्ता ने दंत चिकित्सकों के लिए उपयोगी जैपनीज चिकित्सा पद्धति के संदर्भ में समुचित मार्गदर्शन किया।कार्यशाला के संयोजक डा आशीष मोदी थे। कार्यक्रम में डा मयूर जैन,डा अंशुल महाजन, डा कृष्णा लाहोटी, डा शरद काबरा डा नितिन जैन, डा तुषार श्रीराव, डा दिनेश तन्ना, पुष्पा धार्मिक आदि की उपस्थिति रही।