Loading...

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नागपुर ने मनाया सातवां स्थापना दिवस



नागपुर। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के सातवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंच की नागपुर शाखा द्वारा 26 मई को स्थापना दिवस, दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया। 

इस शुभ अवसर पर श्रीमती गायत्री वात्सल्य, अध्यक्ष एसवीके शिक्षण संस्थाबौद्धिक रूप से विकलांग वयस्कों को सशक्त बनाने के लिए काम करने वाली एक एनजीओ और बौद्धिक रूप से विकलांग वयस्कों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बनाए गए एक ब्रांड मिलेट मैजिक की संस्थापक हैं 

आपने लगभग 12 दिव्यांग व्यस्क बच्चों का मानसिक बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास करने में मदद करती हैं, आपके इस सराहनीय कार्य के कारण आपको मंच उत्कृष्ट कार्यो के लिए मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी और मंच की मातृशक्तियों  द्वारा शॉल, मोमेंटम और पौधा देकर सम्मानित किया गया। 

बच्चों नें अपनी प्रतिभाओ को दिखाया मनमोहक गाना सुनाया और अपना परिचय देकर अपनी पसंद के बारे में चर्चा की और एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह किया सभी बच्चों की माताएं बच्चों के लियॆ समर्पित है।

इस अवसर पर मंच की नागपुर की जिला संगठन मंत्री संध्या कोसेकर, जिला मंत्री सीमा वानखेड़े, जानव्ही शर्मा, सरिता सोलंकी आदि बहने उपस्थित रही। 

विद्याथियों में ईशा वर्मा, शांतनु गुप्ता, देवयानी सेंदरे, शेफाली कोहाड, मोहित जयसवाल, संदीप बडवे, नूपुर, श्रेयस खाटे, निमेष बनकर, दीया साहनी, अंकिता सूर आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा नें सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और वात्सल्य जी के कार्यों की प्रशंसा की।
समाचार 2985272961800037271
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list