भगवान का रूप होती है मां : नीता नारायनी
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_69.html
नागपुर/दुबई, पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी समाज के संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघटन के इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की प्रेरणा से पूरे देश विदेश में रविवार 14 मई को बेटियों की माताओं का सम्मान और बच्चों द्वारा अपनी मां पर व्याख्यान आयोजित हुआ।
दुबई की महिला अध्यक्ष श्रीमती जया मेहतानी ने बताया कि दुबई के मेंस टीम अध्यक्ष चंद्रशेखर भाटिया के मार्गदर्शन में और मुख्य अतिथि और संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्ष नीता नारायनी की उपस्तिथि में माताओं और बच्चों को सम्मानित किया, उन्हें सर्टिफिकेट और गिफ्ट भी दिए गए।
आईएसएस एस टीम से दुबई की महिला अध्यक्ष अध्यक्ष जया मेहतानी, उपाध्यक्ष काजल अश्वनी, सचिव उषा मूरजानी सहित कार्यक्रम में हेमलता नारायनी, सोनिया चंदानी, वंदना कीर्तनी, रेखा दास, रोशनी रतवानी, गीत चावला, काजल मनवानी, वंशिका कंजवानी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर माताओं और बच्चों ने अपनी मां के बारे में अपनी भावनाओं के बारे में बात की। बहुत ही भावुक क्षण थे क्योंकि अनेक माताएं अपनी मां को याद कर रो रहे थे।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि नीता नारायनी ने कहा कि मां भगवान का रूप होती है, ईश्वर स्वयं मां के रूप में धरती पर आकर बच्चों को आशीर्वाद देते है, वैसे तो साल में 365 दिन मां का होता है, पर 14 मई को विशेष रूप से मां को याद किया जाता है और मां का सम्मान किया जाता है।
श्रीमती जया मेहतानी ने बताया कि ऐसी माताएं जिनको बेटियां है बेटे नही है उनका सत्कार किया गया। वर्तमान में बेटियां बेटों से कम नहीं है अतः बेटों के समान बेटियों को स्नेह सम्मान दे, छोटे बच्चों ने अपनी मां पर व्याख्यान देकर सभी को भावुक कर दिया।
प्रमुख अतिथि नीता नारायनी के हस्ते सभी बच्चों को आईएसएसएस के आकर्षक सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम का संचालन जया मेहतानी और आभार प्रदर्शन काजल आसवानी और उषा मूरजानी ने किया, समस्त दुबई में इस अनूठे आयोजन की चर्चा हुई और बेहद सराहना हुई।