पडोस में कोई ज्येष्ठ नागरिक भुखा ना सोये यह हमारा सामाजिक दायित्व बनता है : मिश्रा
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_67.html
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान अंतर्गत चलाये जा रहे 'पूर्णब्रह्म अभियान' के तहत आज बेलतरोडी स्थित साई सावली वृध्दाश्रम में अन्नधान्य एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस आश्रम में 22 ज्येष्ठ जन पिछले आठ साल से रह रहें हैं.
आश्रम के अध्यक्ष डॉ विनोद केलझरकर ने खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, पूर्व पार्षद विशाखा मोहोड और मेघे गृप के अधिकारी प्रवीण मेघे अतिथी के रूप में उपस्थित थे. यह सामुग्री समन्वय समिती सदस्य गोविंदभाई पटेल ने अपने पिताजी के स्मृती में दी सहयोग राशी से वितरित की गयी.
इस अवसर पर बोलते हुये डाॅ. राजू मिश्रा ने कहा कि, अपने पडोस में कोई निराधार ज्येष्ठ नागरिक भुखा ना रहे यह देखना हमारा सामाजिक दायित्व बनता है. इसी दायित्व के तहत ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान ने पूर्णब्रह्म अभियान चलाया हैं. जरूरत मंद ज्येष्ठ नागरिक को दो जुन का भोजन मिले इसलिए पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत अनाज और खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता हैं.
इस अभियान की सफलता हेतू सब इसमें दिल खोलके सहयोग करें, ऐसा आवाहन भी डॉ राजू मिश्रा ने किया. डाॅ केलझरकर ने आश्रम की जानकारी दी तथा इस काम में आने वाली दिक्कतें बताई.
संचालन ॲड. उषा पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ दिपक ने किया. विजय बावणकर, डाॅ मंगला गावंडे, डॉ राखी खेडिकर, डॉ मिलिंद वाचणेकर, वासुदेवसिंग निकुंब, सुनील अडबे, अविनाश झिंझोटे, यश पांडे आदी समिती सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.